ETV Bharat / state

प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पंतनगर में पारा 2 डिग्री से नीचे

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 4:28 PM IST

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार आज हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून जनपद के कुछ मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाया रहेगा. वहीं, प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.

उत्तराखंड
उत्तराखंड मौसम अपडेट

देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में दिन-प्रतिदिन गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान अनुसार आज भी प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. प्रदेश के मैदानी जनपदों में सुबह और शाम हल्का कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा.

उत्तराखंड
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान.

ये भी पढ़ें: परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने नैनीताल वासियों को दी 10 करोड़ की सौगात

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार आज हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून जनपदों के कुछ मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाया रहेगा. राजधानी देहरादून का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा. वहीं, प्रदेश में अधिकतम तापमान 20º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3º सेल्सियस रहेगा.

ठंड को लेकर नगर निगम के इंतजाम

हरिद्वार में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों को उठानी पड़ रही है. लोगों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम हरिद्वार द्वारा रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन सहित 10 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है. आपको बता दें कि गुरुवार को हरिद्वार में ठंड के कारण एक फुटपाथ पर सोने वाले बुजुर्ग की मौत भी हो गई है. जिसको देखते हुए हरिद्वार नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था की है.

मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा हरकी पैड़ी के पास और अलकनंदा घाट के पास 3 रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें बाहर से आने वाले यात्री निशुल्क ठहर सकते हैं. ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों में हीटर और कंबल की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही शहर के 10 स्थानों पर ठंड से बचने के लिए अलाव जलाए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 18, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.