ETV Bharat / state

देहरादून पहुंची तिब्बतन यूथ कांग्रेस की बाइक रैली, बीजिंग विंटर ओलंपिक बहिष्कार करने की मांग

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:11 PM IST

चीन के बीजिंग में विंटर ओलंपिक होनी है. जिसका कई देश राजनयिक बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं. भारत में तिब्बतन यूथ कांग्रेस राजनयिक बहिष्कार की मांग को लेकर बाइक रैली निकाल रही है. यह रैली 10 राज्यों का सफर पूरा कर देहरादून पहुंची.

tibetan youth congress bike rally
तिब्बतन यूथ कांग्रेस की बाइक रैली

देहरादूनः तिब्बतन यूथ कांग्रेस के 15 सदस्यों की ओर से देशभर में बाइक रैली निकाली जा रही. यह बाइक रैली आज देहरादून पहुंची. इस दौरान उन्होंने चीन के बीजिंग में फरवरी में आयोजित होने जा रहे हैं विंटर ओलंपिक का बहिष्कार, पंचेन लामा को रिहा करने और तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को तिब्बत में दर्शन की अनुमति देने की मांग की.

रीजनल तिब्बत यूथ कांग्रेस दिल्ली के महासचिव तेनजिन ने बताया कि बीते 10 दिसंबर को बाइक रैली बेंगलुरु से शुरू हुई. यह यात्रा अब तक महाराष्ट्र, कर्नाटक उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से होते हुए आज उत्तराखंड पहुंची है. इस रैली के माध्यम से 100 से अधिक स्थानों पर बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार करने की मांग उठाई गई है.

देहरादून पहुंची तिब्बतन यूथ कांग्रेस की बाइक रैली.

ये भी पढ़ेंः तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी

बाइक रैली में शामिल सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चाइना का राजनीतिक बहिष्कार किए जाने का आग्रह किया है. इसके साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ से भी बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार की मांग उठाई गई है. वहीं, उन्होंने धर्मगुरु दलाई लामा को तिब्बत में दर्शन की अनुमति देने की मांग भी की.

बता दें कि बाइक रैली देहरादून के बाद हिमाचल प्रदेश के पौंटा साहिब पहुंचेगी, इसके बाद हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुए होते हुए बाइक रैली का समापन दिल्ली में होगा. इस रैली का शुभारंभ 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस पर किया गया था.

ये भी पढ़ेंः 'भारत-दलाई लामा के संबंध अच्छे, कम हुआ तिब्बतियों का संघर्ष'

बेंगलुरु से शुरू हुई यह यात्रा करीब 4000 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है और आज बाइक रैली का 27 वां दिन है. अब तक बीजिंग विंटर ओलंपिक का बहिष्कार करने के लिए रीजनल तिब्बत यूथ कांग्रेस की ओर से आयोजित की गई बाइक रैली ने 10 राज्यों का सफर पूरा कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.