ETV Bharat / state

तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन, आजादी की मांग

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 3:21 PM IST

मसूरी में तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिलाओं ने हैप्पी वैली से गांधी चौक तक प्रदर्शन कर चीन के खिलाफ नारेबाजी की.

Demonstration of women of Tibetan community
तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने तिब्बत को चीन के कब्जे से मुक्त कराने की भारत समेत कई देशों से अपील की. तिब्बत की आजादी को लेकर तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने शहर के हैप्पी वैली से गांधी चौक तक प्रदर्शन किया और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः पिरान कलियर क्षेत्र में गुलदार की दस्तक, डर के मारे खेतों में नहीं जा रहे किसान

साल 1959 में आज ही के दिन चीन द्वारा तिब्बत पर कब्जा कर लिया गया था. वहीं मसूरी में तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा सैकड़ों की संख्या में तिब्बती लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया.

तिब्बती महिला कांग्रेस अध्यक्ष दोरजे नामग्याल ने कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा आज भी तिब्बती लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है. उन की निर्मम हत्या की जा रही है. महिलाओं ने भारत सरकार के साथ ही अन्य देशों से मांग की है कि विश्व मंच पर तिब्बत की आजादी को लेकर उनका पक्ष रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.