ETV Bharat / state

ऋषिकेश में नहाते समय गंगा में डूबे तीन पर्यटक, तलाश जारी

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 6:33 PM IST

गर्मियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में लोग ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं. जहां वो गंगा में नहाने के उतर रहे हैं. जहां उनके साथ हादसा हो रहा है. आज भी अलग-अलग जगहों पर तीन पर्यटक गंगा में बह गए. जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा 5 पर्यटकों को डूबने से बचाया गया.

Three tourists drowned in Ganga
ऋषिकेश में नहाते समय गंगा में डूबे तीन पर्यटक

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में अलग-अलग हादसों में तीन पर्यटक गंगा में बह गए. इसके अलावा 5 पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने बचाने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा बैराज जलाशय से एक अज्ञात शव भी बरामद हुआ है. वहीं, गंगा में बहे पर्यटकों की खोजबीन जारी है.

ब्रह्मपुरी इलाके में गंगा में डूबा एक पर्यटकः एसडीआरएफ के मुताबिक, रविवार की सुबह पहला हादसा मुनिकी रेती थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में हुआ. जहां राम तपस्थली आश्रम में नागपुर से 10 पर्यटकों का दल घूमने आया था. जो गंगा में नहाने के लिए उतर गए. जिसमें से 42 वर्षीय शेखर बारस्कर गंगा में नहाने के दौरान बह गया. जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

three people drowned in the Ganges
एसडीआरएफ की टीम ने चार लोगों को डूबने से बचाया

त्रिवेणी घाट पर गंगा में डूबा एक पर्यटकः वहीं, दूसरा हादसा ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी घाट के पास हुआ. जहां दिल्ली से 5 पर्यटकों का दल घूमने आया था. सभी त्रिवेणी घाट पर गंगा में नहाने लगे. तभी 20 वर्षीय शिवम अचानक से गंगा की लहरों में बह गया. जब तक उसे बचाने का प्रयास किया, तब तक वो गंगा की लहरों में ओझल हो गया.

चीला शक्ति नहर में दो लोग बहे, एक का रेस्क्यूः वहीं, लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीला शक्ति नहर में नहाने के लिए उतरे दो अज्ञात पर्यटक नहर में बह गए. स्थानीय लोगों ने एक पर्यटक को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे पर्यटक का नहर में कुछ पता नहीं चला. नहर से निकाले गए पर्यटक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः गंगा में डूबे बुजुर्ग 'अमर' सिंह, मौत के मुंह से खींच लाया 'देवदूत', देखिए वीडियो

बैराज जलाशय से एक शव बरामदः गंगा में बहे पर्यटकों की सर्चिंग के दौरान बैराज जलाशय से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. जिसे एसडीआरएफ की टीम में लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, लापता पर्यटकों की खोजबीन के लिए सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी है.

three people drowned in the Ganges
रेस्क्यू अभियान चलाती एसडीआरएफ की टीम

क्या बोले एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर? एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में बहे पर्यटकों की तलाश में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. एक पर्यटक की बॉडी बरामद हुई है. सीपीआर देने के बाद भी पर्यटक अचेत अवस्था में है. जिसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. फिलहाल, पर्यटक की पहचान नहीं हो पाई है.

Last Updated : Jun 11, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.