ETV Bharat / state

ऋषिकेश: मौत के बाद आई बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 3:20 PM IST

AIIMS ऋषिकेश में एक दिन के भीतर तीन व्यक्तियों का सैंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया. इसमें एक व्यक्ति कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था और बाकी दो मामले उत्तर प्रदेश के हैं.

AIIMS rishikesh corona news
AIIMS ऋषिकेश में तीन और सैंपल कोरोना पॉजिटिव.

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में तीन व्यक्तियों का सैंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया. संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इनमें से सबसे बुजुर्ग गाड़ी घाट, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के 61 वर्षीय व्यक्ति हैं, जिनका सैंपल एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में बीती 11 जून को लिया गया था. व्यक्ति एम्स में 10 तारीख को बुखार की शिकायत पर आया था, साथ ही इन्हें कोरोनरी आर्टरी डिजीज तथा हाइपरटेंशन की शिकायत भी थी. 11 जून को इनका सैंपल लिया गया जोकि 13 जून को पॉजिटिव आया, लेकिन 12 जून को ही इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

इसके अलावा मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की 42 वर्षीया महिला 13 जून की सुबह एम्स की इमरजेंसी में आई थी. बेहोशी की हालत में आई इस महिला का 13 जून को ही कोविड सैंपल ले लिया गया था. लेकिन मरीज के तीमारदार डॉक्टरों की सलाह के विरुद्ध मरीज को वापस घर ले गए. 13 तारीख की रात को जब उनका सैंपल पॉजिटिव आया तो इस बाबत मरीज के घर वालों को संपर्क कर अवगत कराया गया, तब मरीज के परिजनों से पता चला कि मरीज की मृत्यु 13 जून को उसके घर पर ही हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में 1785 पहुंचा कोरोना संक्रमितों आंकड़ा, 1077 ने जीती 'जंग'

एक अन्य केस में रामपुर, उत्तर प्रदेश के 23 वर्षीय युवक जो कि 13 जून को रामपुर से ऋषिकेश आया था और उसी दिन से वह सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश में क्वॉरेंटाइन था, उसका सैंपल 13 जून को लिया गया जो कि देर रात पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.