ETV Bharat / state

Hit And Run: चार लोगों को कुचलकर भागा स्कॉर्पियो चालक, मालिक का चला पता, मुख्य आरोपी की तलाश तेज

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 4:55 PM IST

सहसपुर थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार बेकाबू कार ने दो महिलाओं और दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.

sahaspur police
हिट एंड रन का मामला.

विकासनगर: देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बेकाबू कार ने दो महिलाओं और दो युवकों को कुचल दिया. हरबर्टपुर-देहरादून हाईवे पर ढाकी पेट्रोल पंप के समीप हुए इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने ढाकी गांव निवासी दो महिलाओं वरीशा और खुशबू समेत एक युवक इसराइल को मृत घोषित कर दिया. एक अन्य घायल को देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर किया गया है.

सहसपुर थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ वो घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्हें एक बाइक सवार व्यक्ति ने टक्कर मारकर भागे वाहन का नंबर दिया. पुलिस ने सभी घायलों को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से सीएचसी सहसपुर भिजवाया, जहां से चारों गंभीर घायलों की हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दून अस्पताल रेफर किया गया. उपचार के दौरान गंभीर घायल वरीशा (45 वर्ष, पत्नी सुलेमान, निवासी ढाकी), खुशबू (22 वर्ष, पत्नी दीपक, निवासी किराएदार संजय ग्राम ढाकी) और इसराइल (22 वर्ष, पुत्र लियाकत निवासी ढाकी) की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि नौशाद का उपचार देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा है.

मिला गाड़ी का मालिक: घटना के बाद पुलिस तुरंत वाहन चालक की तलाश में जुटी. पुलिस को घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी खुशहालपुर में मिली. चालक वाहन गाड़ी वहां छोड़कर फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस को गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चला है कि वाहन देहरादून के सिघंनीवाला सभावाला निवासी इंतजार के नाम से पंजीकृत है. ये गाड़ी UK07DF6768 स्कॉर्पियो मॉडल 30 जून 2018 को देहरादून में रजिस्टर्ड है. गाड़ी के मालिक की कोरोना से मौत हो चुकी है और गाड़ी उसके परिवार की देखरेख में है. पुलिस ने इंतजार के दादा को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है.

पढ़ें: GROUND REPORT: मसूरी NH-707 का डरवाना दृश्य, लोगों की जुबानी सुनिए

कैसे हुआ हादसा: यह हादसा हरबर्टपुर-देहरादून हाईवे पर ढाकी पेट्रोल पंप के समीप हुआ. सहसपुर की ओर से एक सफेद रंग की स्कार्पियो हरबर्टपुर जा रही थी, जैसे ही गाड़ी ढाकी गांव में पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से जा रही दो महिलाओं समेत चार लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खुशबू की गोद से तीन साल का बच्चा छिटककर दूर जा गिरा, जबकि खुशबू गंभीर घायल हो गई. खुशबू कोविड-19 टीका लगवाने के लिए अपने घर से निकली थी.

वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मृतक वरीशा अपने पीछे दो बेटों को छोड़ गई. उसका परिवार बेहद गरीब है. मृतका का पति व एक बेटा मजदूरी करते हैं. वहीं, मृतका खुशबू किराए के मकान में रहती है, उसका पति दीपक मजदूरी का कार्य करता है. तीसरे मृतक का नाम इसराइल है, जो 6 भाई-बहनों में पांचवें नंबर का था, उसके पिता व भाई मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं.

Last Updated : Aug 5, 2021, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.