ETV Bharat / state

विकासनगर: तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, 86 टीमों ने किया प्रतिभाग

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 1:37 PM IST

यमुना वैली डुमेट की ओर से तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता के समापन के मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पहुंचे. तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में 86 टीमों ने प्रतिभाग किया था.

Vikasnagar Kabaddi Competition
Vikasnagar Kabaddi Competition

विकासनगर: यमुना वैली डूमेट की ओर से आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में 86 टीमों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जिनमें से टिपोऊ और ककाड़ी के बीच में खेला गया. टिपोऊ ने ककाड़ी को 22-16 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

वहीं, प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे युवा कल्याण एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए कई संसाधन मुहैया करा रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने खेल नीति 2020 तैयार की है. इस नीति के तहत खेलों के प्रशिक्षण के लिए छह वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. वहीं, टूर्नामेंट समिति ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय से खेल स्टेडियम की मांग की, जिसको लेकर मंत्री ने कमेटी को आश्वासन दिया.

पढ़ें- PM मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम धामी ने कही ये बात

खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले युवाओं को सरकारी सेवा में लिया जाएगा, जिससे कि उन्हें अपने खेल की तैयारी करने के लिए आर्थिक तंगी के दौर न गुजरना पड़े. कार्यक्रम में उपस्थित विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Oct 18, 2021, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.