ETV Bharat / state

बैंक से बाहर निकलते समय रहें सावधान, ये गिरोह दे सकता है वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 1:36 PM IST

मामला डोइवाला कोतवाली के अंतर्गत  निवासी फैजान अली नाम का एक व्यक्ति बैंक में पैसा निकालने गया.जिसे एक गिरोह के दो लोगो ने झासा देकर सवा लाख रुपए की ठगी कर ली. और युवक को डेढ़ लाख रुपए की कुछ नोट लगे कागज की गड्डी पकड़ा कर चंपत हो गए .लेकिन बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस गिरोह के दो लोगों की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं.

पैसे लेकर हुए चंपत

डोइवाला: पिछले कुछ समय से डोइवाला में बैंकों के आसपास एक गिरोह सक्रिय है. जो लोगों को मदद नाम पर झांसे में लेकर असली नोटों की जगह नकली नोटों की गड्डियां थमाकर चंपत हो जाते है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस गिरोह को ढूंढने में जुटी है. अगर आप किसी बैंक में पैसा निकालने जा रहे है. तो ऐसे गिरोह से सतर्क हो जाये. नहीं तो बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

ताजा मामला डोइवाला कोतवाली के अंतर्गत निवासी फैजान अली नाम का एक व्यक्ति बैंक में पैसा निकालने गया.जिसे दो व्यक्ति मिले और फार्म भरवाने और युवक को झांसे में लेकर युवक से सवा लाख रुपए की ठगी कर ली और युवक को डेढ़ लाख रुपए की कुछ नोट लगे कागज की गड्डी पकड़ा कर चंपत हो गए .लेकिन बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस गिरोह के दो लोगों की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं. जिसके बाद पुलिस इस गिरोह को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.

बैंक से बाहर निकलते समय रहें सावधान

पढ़ेः बरेली से तीर्थनगरी में की जा रही थी स्मैक तस्करी, दो शातिरों को दबोचा

पीड़ित ने बताया कि 20 अगस्त की दोपहर को बड़ौदा बैंक से पैसे निकालने गया था. पैसे निकालने के बाद बाहर आया और दो व्यक्तियों ने फार्म भरने करने के नाम पर पैसा जमा करने के लिए मदद मांगी. ठगों ने कहा कि हमारे पास डेढ़ लाख रुपए हैं और हमें पैसे जमा करने हैं. बैंक के बाहर व्यक्ति को झांसा देकर सवा लाख रुपए ठग लिए जब पीड़ित ने गड्डियों को देखा तो गड्डी में चार नोट असली और बाकी कागज के टुकड़े लगे हुए थे.

वहीं, पीड़ित ने डोइवाला कोतवाली में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस पुलिस बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है. एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा.

Intro:summary
डोईवाला में बैंकों के आसपास एक फर्जी गिरोह सक्रिय है जो झांसी में लाकर निकाले गए पैसों को बदल कर नकली पैसों की गड्डी पकड़ा रहा है ।

कुछ समय से डोईवाला में बैंको के आसपास एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो मदद करने के नाम पर ओर ज्यादा पैसों का लालच देकर झांसी में लाकर असली पैसों के एवज में कुछ असली नोटों के अलावा कागज की गड्डियां पकड़ा कर चंपत हो जाता है सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस भी आरोपी गिरोह को ढूंढने में लग गई है

अगर आप डोईवाला के किसी बैंक में पैसा निकालने जा रहे है और कोई बाहरी व्यक्ति आपसे मदद मांगने लगे तो सतर्क हो जाये ओर मदद करने से पहले उस व्यक्ति की जांच पड़ताल कर लें कहीं आप भी झांसे में आकर अपनी निकाली गई मोटी रकम को गवाने से बच जाएं डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जब डोईवाला निवासी फैजान अली नाम का व्यक्ति बैंक में पैसा निकालने गया तो बैंक में दो व्यक्ति फैजान अली को मिले जिन्होंने फार्म भरवाने और युवक को झांसे में लेकर युवक से सवा लाख रुपए की ठगी कर ली और युवक को डेढ़ लाख रुपए की कुछ नोट लगे कागज की गड्डी पकड़ा कर चंपत हो गए हालाकी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस गिरोह के दो लोगों की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं और पुलिस इस गिरोह को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है ।


Body:पीड़ित फैजान अली ने बताया कि 20 अगस्त की दोपहर को बड़ौदा बैंक से पैसे निकालने के बाद वह भारतीय स्टेट बैंक डोईवाला से पैसे निकालने के बाद बाहर आ रहा था जब दो व्यक्तियों ने फार्म भरने और पैसा जमा करने के लिए मदद मांगी ठगों ने कहा कि हमारे पास डेढ़ लाख रुपए हैं और हमें पैसे जमा करने हैं हमारी मदद कर दीजिए पीड़ित फैजान अली ने उन उन व्यक्तियों से कहा कि आपके पास तो डेढ़ लाख रुपये हैं वह यहां पर जमा नहीं होंगे तो ठगों ने कहा कि फिर हमारी मनी ट्रांसफर मैं मदद कर दीजिए और दोनों ठग युवक को बाहर ले आए और पीड़ित युवक से झांसी में लेकर सवा लाख रुपए ठग लिए जब पीड़ित ने गाड़ियों को देखा तो गड्डी में चार नोट असली और बाकी कागज की टुकड़े लगे हुए थे पीड़ित युवक ने डोईवाला कोतवाली में मामला दर्ज करवा दिया है और ऐसी घटना किसी दूसरे के साथ ना घटे पुलिस से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं ।


Conclusion:डोईवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और सड़क के आसपास लगे कैमरो की जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी ठगों को पकड़ने में जुट गई है और एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा ।

बाईट फैजान अली पीड़ित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.