ETV Bharat / state

युवती ने मंगेतर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बोली- दहेज की भी कर रहे डिमांड

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 12:17 PM IST

देहरादून थाना रायपुर क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dehradun news
युवती ने लगाया युवक पर रेप का आरोप.

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि सगाई के बाद युवक ने उसके साथ रेप किया. साथ ही शादी के लिए 10 लाख रुपए दहेज की मांग करने के आरोप में युवक सहित उसके माता-पिता और भाई-भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रायपुर निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि 16 जनवरी 2020 को उसकी सगाई राहुल मेहरा निवासी धर्मपुर के साथ हुई थी. सगाई होने के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और मिलना-जुलना शुरू हो गया. आरोपी एक दंत क्लीनिक में डॉक्टर के पास रिसेप्शन पर नौकरी करता है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने क्लीनिक में बुलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे अलग-अलग जगह बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

पढ़ें-जमीन दिलाने के नाम पर सिपाही से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जब युवती जल्द शादी की बात करती तो युवक टालमटोल करने लगता. कुछ दिनों बाद जब दोनों के परिजन मिले तो युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों से 10 लाख रुपए दहेज की मांग कर डाली. युवती के परिजनों ने इतना दहेज देने में असमर्थता जताई तो युवक के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया. उसके बाद 15 अप्रैल 2021 को युवती ने युवक के परिजनों के खिलाफ रायपुर थाने में तहरीर दी, लेकिन युवक के परिजनों द्वारा दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया.

पढ़ें-18 लाख की 'हिमालयन वियाग्रा' के साथ दो गिरफ्तार, हिमाचल से ला रहे थे 'माल'

23 अप्रैल 2021 को दोनों पक्षों में समझौता हो गया और उसके बाद भी युवक के परिजनों ने शादी के लिए साफ इनकार कर दिया. थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक, उसके माता-पिता, भाई और भाभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.