ETV Bharat / state

UPCL की कार्यप्रणाली से ध्वस्त हुई संचार व्यवस्था, टेलीकम्युनिकेशन विभाग ने यूपीसीएल को लिखी चिट्ठी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2023, 9:34 PM IST

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए शहर की व्यवस्था चाक चौबंद बनाने के चक्कर में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने यहां की संचार व्यवस्था को ही दांव पर लगा दिया. स्थिति ये है कि अब भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने चिट्ठी लिखकर यूपीसीएल के अधिकारियों को चेताया है. ऐसे हालात में न केवल इन्वेस्टर्स समिट बल्कि शहर के तमाम दूसरे संस्थानों में भी संचार सुविधा को दुरुस्त न रख पाने तक की बात कही है.

UPCL
यूपीसीएल

देहरादून: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत देहरादून में करीब 20 रूट पूरी तरह से चाक चौबंद किए जा रहे हैं. इसको लेकर शुरुआती दौर में धीमी रफ्तार के बाद इन्वेस्टर्स समिट के करीब आते ही तमाम विभागों ने आनन-फानन में तेजी से इस पर काम किया. शायद इसी हड़बड़ाहट में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के कर्मचारियों ने कुछ ऐसी गलतियां कर दी जिसका हर्जाना पूरे शहर को भुगतना पड़ रहा है. हालांकि, देहरादून शहर में कनेक्टिविटी को लेकर दिक्कत शुरू हुई तो इस पर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए. यूपीसीएल के कर्मचारियों को आगे से बीएसएनएल की ऐसी तारों को नहीं काटने के आदेश हो गए हैं.

UPCL
यूपीसीएल के कर्मचारियों ने काटी ओएफसी केबल

हैरानी की बात यह है कि जब मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के डिपार्टमेंट टेलीकम्युनिकेशन के अधिकारियों ने इस पर देहरादून के अधिकारियों से फीडबैक लिया तो पता चला कि यूपीसीएल के कर्मचारी लगातार ऐसी तारों को काट रहे थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जब यह बात सामने आई तो डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल भी इसे सुनकर हैरत में पड़ गए. इसके बाद उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव को फौरन एक पत्र लिख दिया गया.
ये भी पढ़ेंः UKGIS 2023 की तैयारियां पूरी, सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा और स्वास्थ्य, करीब 3 लाख करोड़ तक के MoU साइन

पत्र में लिखा गया कि पूर्व में यूपीसीएल के अधिकारियों को तार काटे जाने की जानकारी दी गई थी. कई सालों में संचार नेटवर्क के लिए जो काम किए गए थे उसे यूपीसीएल के कर्मचारियों ने कुछ ही दिनों में खराब कर दिया था. पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि इसी तरह से ओएफसी तारों को काटा जाता रहा तो इन्वेस्टर्स समिट समेत देहरादून शहर की तमाम महत्वपूर्ण संस्थानों में संचार सुविधाओं को सुचारू रख पाना मुश्किल हो जाएगा.

इस मामले पर ईटीवी भारत ने यूपीसीएल के अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उन्हें पत्र मिल गया है और इसके लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं, अधिकारियों ने कहा कि अब भविष्य में इस तरह से ओएफसी (फाइबर ऑप्टिक केबल) तारों को नहीं काटा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.