ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर SSP ने व्यापारियों संग की बैठक, CO ने पर्यटन पुलिस चौकियों का किया शुभारंभ

author img

By

Published : May 6, 2022, 9:48 PM IST

टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने तपोवन पुलिस चौकी में व्यापारियों के साथ बैठक की. साथ ही कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. उधर, पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने दो पर्यटन पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया.

SSP Navneet Bhullar held meeting with traders
टिहरी एसएसपी की व्यापारियों के साथ बैठक

ऋषिकेशः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. इसी कड़ी में टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने यात्रा में ट्रैफिक से लेकर, सुरक्षा और पुलिस से जुड़े तमाम इंतजामों को मुकम्मल रखने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कारोबारियों से सुझाव लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश मुनिकी रेती पुलिस को दिए. साथ ही कैंपिंग के जरिए नशा परोसने वाले संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने के सख्त निर्देश भी को दिए.

तपोवन पुलिस चौकी में शुक्रवार को एसएसपी नवनीत भुल्लर ने होटल, राफ्टिंग व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ बातचीत की. उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने में कारोबारियों से सुझाव लेते हुए शिकायतों को भी सुना. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी. तपोवन में संवेदनशील साईं घाट पर सैलानियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. स्नान के लिहाज से खतरनाक गंगाघाटों और तटों पर चेतावनी बोर्ड चस्पा किए जाएंगे. लीज पर लेकर होटल, रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस आदि संचालित करने वालों को सत्यापन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के लिए हेली सेवा बुक कर रहे हैं तो सावधान! ऑनलाइन फ्रॉड के केस बढ़े

एसएसपी भुल्लर ने बताया कि सत्यापन में आपराधिक इतिहास मिलने पर संबंधित को क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. क्षेत्र के सभी वाटर फॉल में लोगों की सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजात किए जाएंगे. अतिक्रमण की समस्या पर उन्होंने एसडीएम और संबंधित विभागीय अधिकारियों के सहयोग से जल्द क्षेत्र में कार्रवाई शुरू करने की बात भी कही. इसके अलावा कप्तान ने राफ्टिंग व्यवसायियों को निर्धारित नियमों का पालन करने को कहा. उन्होंने व्यवस्थाओं को बनाने में स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की है.

दो पर्यटन पुलिस चौकियों का शुभारंभः चारधाम यात्रियों और पर्यटकों की सहायता के लिए सत्यनारायण मंदिर और रायवाला थाना के गेट के पास दो पर्यटन पुलिस चौकियां स्थापित की गई है. जिसका शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने रिबन काटकर किया. उन्होंने बताया कि पर्यटन चौकियों के माध्यम से तीर्थयात्रियों और उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा के साथ आवश्यक जानकारियां उपलब्ध होंगी. वहीं, थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि पर्यटन पुलिस चौकियों पर तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे. सुबह की शिफ्ट में एक महिला कांस्टेबल समेत तीन सिपाही तैनात रहेंगे. जबकि, दो शिफ्ट में दो-दो हेड कॉन्स्टेबल को तैनात किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.