ETV Bharat / state

ऋषिकेश: दोगी पट्टी को 20 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सुबोध उनियाल ने किया लोकार्पण-शिलान्यास

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 5:22 PM IST

दोगी पट्टी को आज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने करोड़ों की सौगात दी. कैबिनेट मंत्री ने यहां 20 करोड़ 62 लाख की लागत से दर्जन भर से अधिक योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया.

Cabinet Minister Subodh Uniyal in Dogi Patti
दोगी पट्टी को सुबोध उनियाल ने दी करोड़ों की सौगात

ऋषिकेश: दोगी पट्टी स्थित अटल आदर्श विद्यालय परिसर में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने 20 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही स्थानीय क्षेत्रवासियों को सौरऊर्जा और कृषि यंत्र भी बांटे. इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्र की जनता ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया.

दोगी पट्टी में आयोजित विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कहा नरेंद्रनगर विधानसभा में विकास कार्य लगातार जारी है. वर्तमान समय में इस विधानसभा के अंतर्गत प्रदेश में सबसे अधिक सड़कें और विद्यालय हैं, जो यहां हुए विकास कार्यों को दर्शाते हैं.

दोगी पट्टी को सुबोध उनियाल ने दी करोड़ों की सौगात

पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: प्रदेश के पांच जनपदों में बर्फबारी होने की संभावना, येलो अलर्ट

ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने 20 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से दर्जन भर से अधिक योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास होने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया.

इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास

  • गूलर में विद्युत उपकेंद्र बिजलीघर का लोकार्पण.
  • किसानभवन पावकी देवी का लोकार्पण.
  • सामुदायिक भवन मैथिसेरा मिंडाथ का लोकार्पण.
  • डिग्री कॉलेज पावकीदेवी का शिलान्यास.
  • घेराधार, भेडापातल, बग्गाशेरा में सड़कों का शिलान्यास.
  • बांसकाटल और हिंडोला मोटर मार्ग का शिलान्यास.
  • मुंडाला भौराणी तक मोटर मार्ग का शिलान्यास.
  • बुगाला से गाड़नामे टोंक तक सम्पर्क, किसान मार्ग का शिलान्यास.
  • मिंडाथ पालिसेरा संपर्क, किसान मार्ग का शिलान्यास.
  • कुथ्या सम्पर्क, किसान मार्ग का शिलान्यास.
  • बल्याखान, बिलोगी, भिगनी, क्यारखी, जमीणि के सम्पर्क, किसान मार्ग का शिलान्यास.
  • पावकीदेवी से पैजाईगांव तक सम्पर्क मार्ग, किसान मार्ग का शिलान्यास.
  • कौडियाला-बडीर सम्पर्क, किसान मार्ग का शिलान्यास.
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं का शिलान्यास.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.