ETV Bharat / state

मणिपुर से 14 छात्रों समेत 17 लोगों की हुई घर वापसी, सीएम धामी का जताया आभार

author img

By

Published : May 11, 2023, 6:45 AM IST

Updated : May 11, 2023, 8:29 AM IST

मणिपुर में फंसे उत्तराखंड से छात्रों और नागरिकों को सकुशल वापस लाया गया है. मणिपुर में इन दिनों अशांति है. वहां मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने का विरोध करते हुए नागा और कुकी उग्र हो गए हैं.

violence in manipur
उत्तराखंड समाचार

देहरादून: मणिपुर से बुधवार को 14 छात्रों समेत 17 लोग उत्तराखंड के देहरादून पहुंचे. इन सभी को जिला प्रशासन के वाहनों से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आईएसबीटी देहरादून भेजा गया. वहां से इन्हें राज्य में इनके संबंधित गंतव्यों के लिए रवाना किया गया है. वापस लौटे लोगों ने सीएम धामी का शुक्रिया अदा किया है.

violence in manipur
मणिपुर से लौटे उत्तराखंड के छात्र

सीएम धामी ने दिया था वापस लाने का निर्देश: दरअसल मणिपुर हिंसा के बीच 7 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की छात्रा इशिता सक्सेना को सरकारी खर्च पर उत्तराखंड लाने के निर्देश दिए थे. वहीं, सोमवार 8 मई को सीएम धामी ने मणिपुर में पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी वापस लाने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग को निर्देश दिए थे. ये छात्र और वहां फंसे उत्तराखंड के नागरिक राज्य सरकार से मदद की गुहार लगा रहे थे. इसके बाद सरकारी महकमा तेजी से सक्रिय हुआ और बुधवार को 14 छात्रों समेत 17 लोगों को सकुशल उत्तराखंड लाया गया.

नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं ये छात्र: जिन छात्रों को मणिपुर से वापस उत्तराखंड लाया गया है वो मणिपुर स्थित नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. इनके अभिभावक अशांत मणिपुर में इनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. बुधवार को मणिपुर से 17 लोग जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर डोईवाला एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने इन लोगों का स्वागत किया. वापस लौटे 17 में से 10 छात्र छात्राएं मणिपुर स्थित नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. चार छात्र एनआईटी में पढ़ते हैं.

violence in manipur
मणिपुर से लौटे छात्रों का स्वागत

मणिपुर में हो रही हिंसा: मणिपुर में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय उनको अनुसूचित जनजाति यानी एसटी का दर्जा देने की मांग कर रही है. उधर नागा और कुकी समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. दरअसल पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में कुल 16 जिले हैं. इनमें 53 प्रतिशत मैतेई समुदाय के लोग रहते हैं. मणिपुर का 90 फीसदी इलाका पहाड़ी है. यहां पर 42 फीसदी कुकी और नागा के अलावा दूसरी जनजातियां निवास करती हैं.
ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा में फंसे उत्तराखंड के 15 छात्र, सीएम धामी ने वापसी के लिए उड्डयन विभाग को दिए निर्देश

NRC लागू करने की मांग: मणिपुर के बहुसंख्यक मैतेई समुदाय के लोगों का कहना है कि 1970 के बाद पर यहां कितने रिफ्यूजी आए हैं, इसकी गणना की जाए. यहां पर NRC लागू की जाए. आंकड़ों से पता चलता है कि इनकी आबादी 17 प्रतिशत से बढ़कर 24 फीसदी हो गई है. मैतेई समुदाय के लोग पहाड़ी हिस्से में जमीन नहीं खरीद सकते. वहीं मैतेई समुदाय का कहना है कि जब हम पहाड़ों पर जमीन नहीं खरीद सकते तो कुकी वैली में क्यों खरीद सकते हैं, ये भी विवाद का विषय है.

(एएनआई इनपुट)

Last Updated : May 11, 2023, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.