ETV Bharat / state

देवभूमि में बढ़ता जा रहा महिलाओं से दरिंदगी का ग्राफ, उधमसिंह नगर और देहरादून टॉप पर

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 3:54 PM IST

उत्तराखंड में महिला उत्पीड़न के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 3 साल के शुरुआती 5 महीने के ग्राफ को देखा जाए तो 2022 में महिला उत्पीड़न अपराध के 1706 मामले दर्ज हुए हैं जो कि चिंता का विषय है. जबकि 2020 में कुल 910 केस पुलिस में दर्ज हुए थे.

uttarakhand women harassment
उत्तराखंड महिला उत्पीड़न

देहरादूनः देवभूमि उत्तराखंड जैसे छोटे से पहाड़ी राज्य में महिला अपराधों का सिलसिला साल दर साल बढ़ता जा रहा है, जो बेहद चिंता का विषय है. राज्य में महिलाओं से जुड़े मामलों में सबसे अधिक दुष्कर्म के मामले दर्ज हो रहे हैं. पिछले कुछ सालों की तुलना में 2022 साल के मात्र शुरुआती 5 महीने के आंकड़ों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

साल 2020 में जहां जनवरी से मई महीने तक महिला अपराध से जुड़े अलग-अलग मामलों में कुल 910 केस पुलिस डायरी में दर्ज हुए थे तो साल 2021 में शुरुआती 5 महीने में ये आंकड़ा 1471 पहुंच गया. लेकिन हैरानी की बात यह है कि साल 2022 के शुरुआती 5 महीनों में महिला उत्पीड़न अपराधों से जुड़े मामले अब तक 1706 दर्ज हो चुके हैं, जो कि बेहद चिंता का विषय है.

देवभूमि में बढ़ता जा रहा महिलाओं से दरिंदगी का ग्राफ.

ऑनलाइन सेक्सुअल हरासमेंट के मामलेः ऑनलाइन सेक्सुअल हरासमेंट के मामले भी उत्तराखंड में साल दर साल बढ़ रहे हैं. इस साल 2022 के जनवरी से मई माह तक प्रदेश भर में कुल 27 ऑनलाइन सेक्सुअल के मामले आईटी एक्ट में दर्ज किए गए हैं. वहीं, 2021 के शुरुआती 5 महीने में 33 मामले दर्ज हुए थे. जबकि 2020 के शुरुआती 5 महीने में सिर्फ 23 ऑनलाइन सेक्सुअल हरासमेंट के मामले दर्ज हुए.

uttarakhand women harassment
2022 (जनवरी से मई) में महिला उत्पीड़न के मामले.

महिला अपराध में 3 जिले आगेः महिला अपराधों से जुड़े गंभीर मामलों में हर बार की तरह साल से शुरुआती 5 महीनों में उधमसिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार जिले सबसे आगे हैं. उधम सिंह नगर में 477, देहरादून में 405 और हरिद्वार जिले में 401 संगीन अपराध महिलाओं से जुड़े मामले दर्ज हुए हैं.

uttarakhand women harassment
2021 (जनवरी से मई) में महिला उत्पीड़न के मामले.
uttarakhand women harassment
2020 (जनवरी से मई) में महिला उत्पीड़न के मामले.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, सिर से निकलते खून और आंख की चोट ने उठाए सवाल

डीजीपी ने दिए निर्देशः मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार ने सभी 13 जिलों के महिला अपराध विवेचना से जुड़े महिला और पुरुष अफसरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. DGP ने कहा कि किसी भी तरह के महिला उत्पीड़न अपराध के मामलों में घटना स्थल पर जाकर बारीकी से जांच की जाए. साइंटिफिक एविडेंस को मजूबत बनाया जाए. ताकि किसी भी महिला और नाबालिग बच्चों के पॉक्सो अपराध में वारदात को अंजाम देने वाला अभियुक्त कानून की सजा से बच ना पाए.

uttarakhand women harassment
महिला उत्पीड़न के आंकड़े.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि में महिलाओं से बढ़ती दरिंदगी, 19 सालों में 3952 दुष्कर्म की घटना

महिला अपराध बेहद संवेदनशीलः डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि साल 2013 के निर्भया कांड के बाद देश में आईपीसी और सीआरपीसी की धारा में कई तरह के प्रभावी संशोधन किए गए हैं. इसी को लेकर राज्य के सभी 13 जिलों के एसपी, एसएसपी और महिला अपराध से जुड़े जांच अधिकारियों को पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि महिला और नाबालिग बच्चियों के साथ अपराध करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. महिला अपराध से जुड़े हर मामले की अधिक से अधिक सुनवाई हो, इसके लिए बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है.

uttarakhand women harassment
महिला उत्पीड़न के आंकड़े.
Last Updated : Jul 13, 2022, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.