ETV Bharat / state

प्रसूताओं और बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना शुरू करेगी सरकार

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:08 PM IST

प्रदेश सरकार कुपोषण को दूर करने और लिंग अनुपात में कमी लाने के लिए प्रसूता और बालिकाओं के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना शुरू करेगी. यह किट प्रसूताओं के अलावा बालिकाओं को भी दी जाएगी.

etv bharat
महिलाओं और बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना शुरू करेगी सरकार

देहरादून: प्रदेश से कुपोषण दूर करने और लिंग अनुपात में कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार प्रसूताओं और बालिकाओं के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना शुरू करने जा रही है. इस विशेष योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से प्रसूताओं और बालिकाओं को एक विशेष किट दी जाएगी. जिसमें 21 तरह की वस्तुएं शामिल होंगी.

जानकारी देतीं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य .
ईटीवी भारत से बात करते हुए सूबे की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना को लेकर मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी. फिलहाल, इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसे जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : IMA के समानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना के तहत जो 21 तरह की वस्तुएं प्रसूताओं और बालिकाओं के लिए दी जाएगी. उसमें पौष्टिक आहार जैसे काजू- बादाम के साथ ही पहनने के कपड़े और शिशु के लिए शैंपू पाउडर इत्यादि शामिल हैं. इस तरह एक किट सरकार को लगभग 3500 तक की पड़ेगी. बता दें कि इस योजना के पहले चरण में प्रदेश की 50,000 महिलाओं को नि:शुल्क मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट बांटी जाएगी. जिसमें कुल 19 करोड़ का खर्च आएगा. वहीं, इन सभी किटों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मदद से बांटा जाएगा.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.