ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड: कोर्ट में स्पेशल काउंसलर करेगा पैरवी, SIT ने शासन को भेजा पत्र

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 10:20 PM IST

अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी ने शासन को पत्र भेज कर स्पेशल काउंसलर द्वारा परैवी कराने की मांग की है. ऐसे में शासन से जल्द स्पेशल काउंसलर की नियुक्ति होने की उम्मीद की जा रही है. जिसके बाद अंकिता हत्याकांड मामले में स्पेशल काउंसलर पैरवी करेगा.

Etv Bharat
स्पेशल काउंसलर करेगा अंकिता हत्याकांड में पैरवी

देहरादून: उत्तराखंड का बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले (Uttarakhand Ankita murder case) में अब पैरवी स्पेशल काउंसलर करेगा. जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (special investigation team) ने शासन को पत्र भेज कर ये मांग रखी है. शासन से जल्द मामले में स्पेशल काउंसलर की नियुक्ति (appointment of special counselor) हो सकती है, जिसके बाद मामले में कार्रवाई शुरू होगी.

स्पेशल काउंसलर करेगा अंकिता हत्याकांड में पैरवी

वहीं, अंकिता हत्याकांड में जांच (Investigation in Ankita murder case) कर रही एसआईटी टीम का कहना है कि मामले में सभी सबूतों को एकत्रित कर लिया गया है. चंडीगढ़ एफएसएल (Chandigarh FSL) में जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस जांच के लिए भेजे गए थे, उसकी रिपोर्ट भी टीम को मिल गई है. फिलहाल जांच रिपोर्ट का परीक्षण चल रहा है. जांच रिपोर्ट के परीक्षण के बाद चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपी पुलकित और सौरभ ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दी सहमति

बता दें मामले में अब तक अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट (Narco and polygraph test of the accused) के लिए शुक्रवार को अर्जी दी थी. अदालत की ओर से भेजे नोटिस के जवाब में आरोपी पुलकित और सौरभ ने टेस्ट के लिए सहमति दे दी है. जबकि तीसरे आरोपी अंकित ने टेस्ट के लिए 10 दिन का समय मांगा है.

तीनो आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट एक साथ होने है. इसलिए अदालत ने 22 दिसंबर को सुनवाई की तारीख तय की है. माना जा रहा है कि इसी हफ्ते अंकिता हत्याकांड मामले की चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी. इसके साथ ही ट्रायल के लिए भी स्पेशल और अनुभवी अधिवक्ता अंकिता हत्याकांड मामले में पैरवी करेगा.

Last Updated :Dec 13, 2022, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.