ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव में शुरू हुए बयानों के बाउंसर, सपा ने कांग्रेस को दिया समर्थन

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 9:22 PM IST

भाजपा ने सल्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव न लड़ने पर उसे भगोड़ा घोषित किया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी इस बारे में प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा सपा ने सल्ट उपचुनाव मे महिला उम्मीदवार के समर्थन का फैसला किया है.

sp-gives-support-to-congress-in-salt-by-election
सल्ट उपचुनाव पर शुरु हुये बयानों के बाउंसर

देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तो नहीं उतारा, लेकिन बावजूद इसके चुनाव में आम आदमी पार्टी भी आरोप-प्रत्यारोप में शामिल दिखाई दे रही है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी को सल्ट विधानसभा उपचुनाव में भगोड़ा घोषित कर आम आदमी पार्टी को भी चुनावी बहस में ला खड़ा किया है.

सल्ट उपचुनाव पर शुरु हुये बयानों के बाउंसर

प्रदेश में सल्ट विधानसभा उपचुनाव भले ही भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी जंग के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी भी बिना चुनाव में उतरे ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में शामिल दिखाई दे रही है. दरअसल, भाजपा ने आम आदमी पार्टी में जल्द ही कई चेहरों के शामिल होने के संकेतों पर उसे आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही भगोड़ा घोषित कर दिया है. भाजपा के नेता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी ना उतार कर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी कहीं भी स्टैंड नहीं कर रही है. यही नहीं पार्टी ने इस सेमीफाइनल में जगह पाने की लड़ाई छोड़कर खुद को भगोड़ा साबित भी कर दिया है.

पढ़ें- सल्ट उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल, बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस पात-पात

भाजपा के इन आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी भी विधानसभा उपचुनाव की इस राजनीति में शामिल हो गई है. आम आदमी पार्टी ने साफ किया कि इस चुनाव में पार्टी ने शामिल नहीं होने का फैसला पहले ही ले लिया था. आम आदमी पार्टी किसी भी रूप में चुनाव से नहीं भाग रही उल्टा भाजपा के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस सीट पर चुनाव न लड़कर यह साफ कर दिया है कि भाजपा के लिए हालात बेहद खराब हैं. ऐसे हालातों में भाजपा के नेता आम आदमी पार्टी को कोई नसीहत नहीं दे सकते हैं.

पढ़ें- CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास

महिला उम्मीदवार का समर्थन करेगी सपा

वहीं, सल्ट उपचुनाव के एक और क्रम में समाजवादी पार्टी सल्ट में महिला उम्मीदवार का समर्थन करेगी. चाहे वो किसी भी दल की हो, पार्टी कार्यकर्ता उस महिला उम्मीदवार के पक्ष में काम करेंगे. पार्टी मुख्यालय में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को सल्ट उपचुनाव खुद लड़ना चाहिए था. लेकिन भाजपा और मुख्यमंत्री डरे हुए हैं, क्योंकि पिछले 4 साल में भाजपा ने विकास के नाम पर राज्य को गुमराह किया है. डॉक्टर सचान का कहना है कि सपा हर स्थिति पर नजर रखे हुये है. अगर जल्दी चुनाव होता है तो समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी के साथ 70 विधानसभाओं में चुनाव लड़ेगी.

पढ़ें- हरिद्वार: बैरागी कैंप में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक

25 अप्रैल को रुद्रपुर में सपा की बैठक
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी 25 अप्रैल को रुद्रपुर में आयोजित होने जा रही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा इस बैठक में प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी शामिल होंगे. बैठक में 2022 के चुनावों की रणनीति और प्रदेश में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में मंथन किया जाएगा.

Last Updated : Apr 4, 2021, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.