ETV Bharat / state

ऋषिकेश में पकड़ी गई 20 पेटी हरियाणा की शराब, पहाड़ को नशे में झोंकने की थी साजिश

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:53 AM IST

ऋषिकेश में आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान एक कार से 20 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब पकड़ी है, जो तस्करी कर पहाड़ ले जाई जा रही थी. कार चालक को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया गया है. पुलिस कार चालक को कोर्ट में पेश करेगी.

rishikesh
ऋषिकेश

ऋषिकेश: आबकारी विभाग ऋषिकेश ने मुखबिर की सूचना पर नटराज चौक देहरादून रोड पर फ्लाईओवर के निकट एक कार से 20 पेटी शराब पकड़ी हैं. शराब तस्करी के आरोप में आबकारी विभाग ने कार चालक को गिरफ्तार किया है. पकड़ी कई शराब हरियाणा ब्रांड की बताई जा रही है.

मुखबिर ने आबकारी विभाग को देर रात सूचना दी कि हरियाणा ब्रांड की शराब कार से तस्करी कर पहाड़ ले जाई जा रही है. संबंधित कार देहरादून की ओर से कुछ ही देर में नटराज चौक की ओर पहुंचने वाली है. सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने फ्लाईओवर के निकट वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. इस दौरान हरियाणा नंबर की कार को आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर कार से 20 पेटी शराब बरामद हुई है.

ऋषिकेश में पकड़ी गई 20 पेटी हरियाणा की शराब

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब की पेटियां कब्जे में लेकर सील कर दी गई हैं. तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है. पूछताछ में शराब तस्कर की पहचान विकास कश्यप निवासी पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है. आबकारी विभाग ने तस्कर के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. अधिक जानकारी के लिए अभी पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें- हरकी पैड़ी पर 'काला चश्मा' पर थिरकना पड़ा भारी, मिशन मर्यादा के तहत होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा. आबकारी निरीक्षक ने दावा किया कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ विभाग सख्त है और लगातार अभियान चला रहा है.

Last Updated : Sep 15, 2022, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.