ETV Bharat / state

Ankita Murder: आरोपी के सीने में दफन राज से उठेगा पर्दा, नार्को टेस्ट के लिए SIT ने दाखिल किया प्रार्थना पत्र

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 6:16 PM IST

अब जल्द ही अंकिता भंडारी हत्याकांड के सभी राज से पर्दा उठाने वाला है, क्योंकि कोर्ट ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को टेस्ट को मंजूरी दे दी है. वहीं कोर्ट की मंजूरी के बाद एसआईटी ने कोर्ट ने एक और प्रार्थना पत्र लगाया है, जिसके आधार पर कोर्ट दिल्ली CFSL लैब को पुलकित आर्य के नार्को टेस्ट का आदेश देगी.

Ankita Murder
अंकिता भंडारी हत्याकांड

देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भडारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को टेस्ट के लिए एसआईटी ने गुरुवार 12 जनवरी को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट का आदेश दिल्ली सेंट्रल एफएसएल को भेजा जाएगा. इसके बाद मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्कों और पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी.

एडीजी वी. मुरूगेशन के मुताबिक सेंट्रल एफएसएल टीम से समय मिलने के बाद नार्को टेस्ट में पुलकित से अंकिता हत्याकांड जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल किए जाएंगे. नार्को टेस्ट के दौरान मुख्य सवालों में वीआईपी का नाम और अंकिता का मोबाइल से जुड़े होंगे. ताकि एसआईटी की जांच को नई दिशा मिल सके.
पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य का होगा नार्को टेस्ट, कोर्ट ने सुनाया फैसला

बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और उसके दो साथियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. बुधवार को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत दे दी है. लेकिन अन्य दो आरोपियों के नार्को टेस्ट की अपील की खारिज कर दिया था.

वहीं, अब कोर्ट का फैसला आने के बाद एसआईटी की कोशिश है कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाए. यही कारण है कि आज 12 जनवरी को एसआईटी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र लगाया है, ताकि कोर्ट दिल्ली सेंट्रल एफएसएल लैब को पुलकित आर्य का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट का आदेश दे. बता दें कि पुलकित आर्य के वकील ने नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी करने की मांग रखी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था.
पढ़ें- अंकिता भंडारी की मां हुईं भावुक, कहा- हत्यारों को बचाने की चल रही साजिश

नार्को टेस्ट से जांच को मदद मिलेगी: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का कहना है कि अंकिता हत्याकांड मामले में अभी जांच चल रही है. ऐसे में पुलकित आर्य का नार्को टेस्ट इस केस को नई दिशा दे सकता है. उन्होंने कहा कि कोर्ट में पुलकित आर्य के वकील की तरफ से कुछ सवाल दिए गए हैं, जिन्हें वीडियोग्राफी के साथ ही टेस्ट के दौरान जोड़ा जाएगा. ADG के अनुसार आरोपी का नार्को टेस्ट बेहद जरूरी हैं. क्योंकि इस केस में जांच से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं, जिनकी सच्चाई सामने आना आवश्यक हैं. पॉलीग्राफ में पूछे गए सवालों को इन्वेस्टिगेशन में जुड़ा जाएगा, ताकि नई जांच की कड़ियों का मिलान कर अगली सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जोड़ा जा सके.

क्या है मामला: बता दें कि पौड़ी जिले के श्रीकोट की रहने वाली 19 साल की अंकिता भंडारी यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में काम करती थी. इस रिसॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य, अंकिता भंडारी पर गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा था, जिसके लिए अंकिता भंडारी ने साफ इंकार कर दिया था. ऐसे हालात में अंकिता भंडारी नौकरी छोड़ना चाह रही थी, लेकिन पुलकित आर्य को डर था कि अंकिता नौकरी छोड़ने के बाद उसका राज खोल देगी. इसी डर से पुलकित आर्य ने रिसॉर्ट के दो कर्मचारियों के साथ मिलकर अंकिता की गंगा में धक्का देकर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.