ETV Bharat / state

मसूरी में अंबेडकर जयंती पर हुए कई कार्यक्रम, संविधान की रक्षा करने की अपील

author img

By

Published : Apr 14, 2019, 6:53 PM IST

भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई.इस दौरान अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबासाहब अमर रहें के नारे लगाए गए.

अंबेडकर जयंती

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई. जयंती समारोह में अंबेडकर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान का वितरण किया गया. इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे. इस दौरान अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबासाहब अमर रहें के नारे लगाए गए. वहीं सभी से संविधान की रक्षा करने की अपील की गई.

मसूरी में अंबेडकर जयंती मनाई गई.

पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय विधिक ज्ञानी, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. उन्होंने कहा कि अंबेडकर के विचार और सिद्धांतों को धरातल पर उतारने की आवश्यकता है. अंबेडकर आजीवन लोगों के हितों के लिए कार्य करते रहे.

गीता कुमाई, सरिता देवी, जसवीर कौर, माधुरी टम्टा और सतीश ढौंडियाल ने कहा कि बाबा साहब की भावना थी कि संघर्ष करो, संगठित रहो, शिक्षित बनो, आगे बढ़ो. उनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ था.

यह भी पढ़ेंः टूर पर आए बच्चों में से तीन छात्र डाकपत्थर बैराज में डूबे, एक को बचाया, दो लापता

वह अपने उच्च मनोबल से जीवन की हर बाधा को पार करते हुए देश को सामाजिक राजनैतिक व आर्थिक आजादी की समरसता में पिरोने में कामयाब हुए. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है. जिससे देश को एक माला में पिरोया जा सके.

Intro:मसूरी में अंबेडकर जी की जयंती
रिपोर्टर सुनील सोनकर
एंकर वीओ
मसूरी में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 128 की जयंती बड़ी सादगी के साथ मनाई गई जयंती समारोह में अंबेडकर चौक के स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया इस मौके पर सैकड़ों की तादाद पर लोग एकत्रित हुए और मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाए गए वही सभी से संविधान की रक्षा करने की अपील की गई


Body:पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय विधिक ज्ञानी ,अर्थशास्त्री ,राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के विचार और सिद्धांतों को धरातल पर उतारने की आवश्यकता है अंबेडकर आजीवन लोगों के हितों के लिए कार्य करते रहे उन्होंने कहा कि बाबा साहेब देश के लिए एक वरदान थे उन्होंने कहा बाबा साहेब ने हमेशा कहा कि मैं से ऊपर उठकर हम का भाव होना चाहिए और समाज के प्रति कर्तव्य का निर्माण आवश्यक है


Conclusion:गीता कुमाई, सरिता देवी,जसवीर कौर माधुरी टम्टा और सतीश ढोडियाल ने कहा कि बाबा साहेब की भावना थी कि संघर्ष करो संगठित रहो शिक्षित बनो आगे बढ़ो उन्होंने कहा कि बाबा साहब सत्य और अहिंसा की मूर्तिपुर्ति थे उन्होंने गरीब और दलित परिवारों में जन्मे लेकर भी सिद्ध किया की दृढ़ संकल्प मेहनत और साहस से मनुष्य कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है उनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ था वह अपने उच्च मनोबल से जीवन की हर बाधा को पार करते हुए देश को सामाजिक राजनैतिक व आर्थिक आजादी की समरसता में पिरोने का में कामयाब हुए उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को बाबा भीमराव अंबेडकर जी के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है जिससे देश को एक माला में पिरोया जा सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.