ETV Bharat / state

बाबा साहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:20 PM IST

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से 1 दिन पूर्व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. पूर्व विधायक और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार की ओर से आयोजित की गई इस विचार गोष्ठी में बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ा रहे लोगों को भी सम्मानित किया गया.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से 1 दिन पूर्व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. पूर्व विधायक और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार की ओर से आयोजित की गई इस विचार गोष्ठी में बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ा रहे लोगों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि यदि संविधान के साथ छेड़छाड़ की जाती है तो इसका तीखा विरोध किया जाएगा.

इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि बाबा साहेब बनाए गए संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है और उसे लोगों पर थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो फायदे अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को मिलने चाहिए थे, उन लाभों से उन्हें रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन्हीं विचारों को लेकर गोष्ठी में चर्चा की गई है.

इससे पहले पूर्व विधायक राजकुमार ने वर्तमान भाजपा सरकार पर मलिन बस्तियों उजाड़ कर उनके मालिकाना आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसे सफल नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि साल 1977 में स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने को लेकर पहल की गई थी.

पढ़ें- पिथौरागढ़ जिला जज परिवार समेत पाए गए कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

कांग्रेस कार्यकाल के दौरान मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने के संबंध में नियमावली बनाई गई थी, कांग्रेस ने 70-80 परिवारों को मालिकाना हक भी दिया. ऐसे में भाजपा सरकार साढ़े 4 वर्ष का समय बीत जाने के उपरांत अब इन्हें मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने की याद आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.