ETV Bharat / state

उत्तराखंडः भारी बारिश के चलते इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 10:47 PM IST

मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लेते सोमवार को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. साथ ही अधिकारियों को मुख्यालय में ही रहने और 24 घंटे मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए हैं.

भारी बारिश से प्रदेश में तबाही


देहरादून : सूबे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद से ही भारी बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. वहीं उत्तरकाशी और टिहरी में बादल फटने से भारी तबाही मची है. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ियों समेत कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने के आदेश दिये गये हैं.

देहरादून
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिले में क्लास वन से 12 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर 19 अगस्त 2019 को एक दिन का अवकाश घोषित किया है. उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को जिलों में आदेशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं.

पढे़ं- पुण्यतिथि: अब इंद्रमणि बडोनी के नाम से जाना जाएगा ऋषिकेश का नटराज चौक

हरिद्वार
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने भी कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी के आदेश दिये हैं. वहीं सभी तहसील के एसडीएम और तहसीलदारों को भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गये हैं. साथ ही जिले के सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से कार्यालयों में मौजूद रहने के निर्देश भी दिये गये हैं.

बागेश्वर
बारिश के अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर डीएम रंजना राजगुरु ने भी सोमवार को जिले के 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है. साथ ही डीएम द्वारा सभी अधिकारियों को मुख्यालय में ही रहने और 24 घंटे मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए हैं.

पौड़ी
वहीं पौड़ी जिले के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भी 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कल सोमवार को छुट्टी घोषित की है.

टिहरी
बारिश की पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी वी. षणमुगम ने भी जिले में आंगनबाड़ी समेत कक्षा एक से बारह तक के सभी स्कूलों को सोमवार के दिन बंद रखने के आदेश दिये हैं.

उत्तरकाशी
वहीं सुरक्षा को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अधिशासी अधिकारी तीर्थपाल ने सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश के आदेश दिए हैं. साथ ही मोरी के जलप्रलय प्रभावित गांवों के स्कूलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी को अवकाश की तिथि बढ़ाने के भी निर्देश दिये हैं.

वहीं जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी तहसील और विकासखण्डों में राजस्व विभाग और राजस्व उपनिरीक्षकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही गांव के नदी नालों की निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गये हैं.

उधमसिंह नगर
मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिये हैं. साथ ही स्कूलों के शिक्षकों और सहायिकाओं को विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं.

अल्मोड़ा
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अल्मोड़ा में भी अलर्ट जारी किया गया है. जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 19 अगस्त को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है.

Intro:एंकर/विज्वल- भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सोमवार को बागेश्वर जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी औऱ गैर सरकारी स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। वहीं जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय में ही रहने और 24 घंटे मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए है।Body:एंकर/विज्वल- भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सोमवार को बागेश्वर जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी औऱ गैर सरकारी स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। वहीं जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय में ही रहने और 24 घंटे मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए है।Conclusion:null
Last Updated :Aug 18, 2019, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.