ETV Bharat / state

उत्तराखंड में महिलाओं को 40% आरक्षण देने की मांग, 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' का लगाया नारा

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 5:33 PM IST

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी महिलाओं ने विधानसभा चुनाव 2022 में 40 फीसदी टिकट देने की मांग की है. 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा लगाते हुए सरिता आर्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं का हमेशा से सम्मान करती आई है. अब महिलाओं को 40 फीसदी नेतृत्व का मौका मिलना चाहिए.

sarita arya demands 40 percent reservation for women
सरिता आर्य ने महिलाओं को 40% आरक्षण देने की मांग की

देहरादूनः 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारे के बीच प्रदेश कांग्रेस की महिलाओं ने अपने शीर्ष नेतृत्व से आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) में 40 फीसदी आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई है. आज देहरादून में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य (Sarita Arya) ने सक्षम और प्रभावशाली महिलाओं को टिकट देने की मांग की है. उनका कहना है कि महिलाओं को 40 फीसदी नेतृत्व का मौका दिया जाना चाहिए.

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य (Sarita Arya) ने आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election) में महिलाओं को 40 फीसदी नेतृत्व (40 percent reservation for women) दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं का हमेशा से सम्मान करती आई है. ऐसे में अपने शीर्ष नेतृत्व से सभी महिलाएं आग्रह करती हैं कि उत्तराखंड में जो महिलाएं सक्षम हैं और विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग कर रही हैं, उनको 40 फीसदी नेतृत्व का मौका मिलना चाहिए.

उत्तराखंड में महिलाओं को 40% आरक्षण देने की मांग.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की राजनीति में कितना असरदार होगा प्रियंका गांधी का 'आरक्षण'? समझिए...

उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को पंचायतों में दिया था, जिस कारण आज महिलाएं पंचायतों में प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उनका कहना है कि जिस प्रकार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को चुनाव में 40 फीसदी आरक्षण दिए जाने का ऐलान किया है. उसी प्रकार उत्तराखंड की बहनों को भी विधानसभाओं में 40% आरक्षण दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भी महिलाओं को मिले 40% टिकट और फ्री गैस सिलेंडर: किशोर उपाध्याय

गौर हो कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में 40% सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. प्रियंका गांधी का कहना है कि यह कदम हर उस महिला के सशक्तिकरण के लिए उठाया गया, जो समाज में एकता की पैरोकार हैं. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस की महिलाओं ने आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर 40% सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारने की मांग उठाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.