ETV Bharat / state

देहरादून में सरस मेले का आयोजन, उत्तराखंड सहित देशभर से जुटेंगे स्वंय सहायता समूह

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 10:15 PM IST

देहरादून में 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सरस मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में उत्तराखंड सहित देशभर से आए स्वंय सहायता समूह प्रतिभाग करेंगे. जहां यह समूह अपने स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे.

Saras Mela
देहरादून में होगा सरस मेले का आयोजन

देहरादून: आत्मनिर्भर भारत और सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग और देहरादून प्रशासन द्वारा गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज ग्राउंड में 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें, देहरादून सहित अन्य जनपदों और देशभर से आए स्वयं सहायता समूह प्रतिभाग करेंगे. जहां ये समूह अपने स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने सरस मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बनाये जा रहे स्टॉल का भी निरीक्षण किया. मुख्य विकास अधिकारी ने सरस मेले में प्रतिभाग करने आए त्रिपुरा, मेघालय, जयपुर, लखनऊ, बिहार सहित अन्य प्रदेशों और राज्य के अन्य जनपदों से आए स्वयं सहायता समूहों से भी वार्ता की. साथ ही उनके द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे उत्पादों की जानकारी ली.

देहरादून में सरस मेले का आयोजन
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 6 और 7 अक्टूबर को Red Alert, मौसम विभाग ने भारी बारिश की जताई आशंका

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तैयारियों और व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने और विभिन्न स्थानों से आए स्वयं सहायता समूहों के लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने के साथ ही स्टॉल आवंटित करने के निर्देश.

कार्यक्रम में स्थानीय उत्पाद के स्टॉल लगाये जाएंगे

  1. मेघालय से बंबू आइटम, ड्राई फ्लावर और ज्वेलरी सीसेल आइटम.
  2. तेलंगाना से हैंडलूम, कॉटन आइटम.
  3. बिहार से लेदर बैग, मिथिला पेंटिंग, सिल्क हैंडलूम.
  4. पंजाब से वूलन प्रोडक्ट.
  5. त्रिपुरा से हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम.
  6. पांडिचेरी से परफ्यूम, कैंडल और अगरबत्ती.
  7. छतीसगढ़ से साड़ी, सूट, कुर्ता आईटम मेटिरियल.
  8. गोवा से हैंडलूम एंड स्वीट्स.
  9. पश्चिम बंगाल से आचार, पापड़, स्वीट, रेडीमेड उत्पाद एवं ज्वेलरी.
  10. आंध्र प्रदेश से लेदर, पपेट, वॉल डेकोर.
  11. गुजरात से कॉपर बैल.
  12. केरला से स्पाइसी एंड फूड प्रोडक्ट.
  13. सिक्किम से बंबू क्राप्ट एंड फूड प्रोडेक्ट.
  14. उत्तर प्रदेश से कारपेट, दरी, वुडन प्रोडक्ट, अपरल, पिकल्स, सिल्क, पोटरी.
  15. महाराष्ट्र से पापड़, चिप्स, लेदर चप्पल.
  16. हिमाचल प्रदेश से हैंडलूम एंड फूड प्रोसेसिंग आइटम.
Last Updated : Oct 5, 2022, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.