ETV Bharat / state

शराब डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने का संत समाज ने किया विरोध, लाइसेंस कैंसिल करने की उठाई मांग

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 7:59 PM IST

Sant Samaj protest in Rishikesh ऋषिकेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बाद अब संत समाज ने शराब का डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने का विरोध किया है. उन्होंने सरकार से डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस कैंसल कर बंद करने की मांग उठाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

शराब डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने का संत समाज ने किया विरोध

ऋषिकेश: वीरभद्र मंदिर मार्ग पर आबकारी विभाग ने डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर महंगी शराब की दुकान खोलने का लाइसेंस जारी कर दिया है. लाइसेंस मिलते ही डिपार्टमेंटल स्टोर भी खुल चुका है, लेकिन अब इसका विरोध शुरू हो गया है. दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बाद संत समाज ने भी इस संबंध में विरोध करना शुरू कर दिया है.

डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने से सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं नाराज: डिपार्टमेंटल स्टोर में एक से एक महंगी शराब लोगों के लिए उपलब्ध है. डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब मिलने से पीने वालों के मजे हैं, लेकिन तीर्थ नगरी ऋषिकेश की गरिमा को ठेस पहुंचने लगी है. दरअसल डिपार्टमेंटल स्टोर के पास विश्व प्रसिद्ध वीरभद्र महादेव मंदिर है और इसी रास्ते से होकर लाखों श्रद्धालु हर महीने नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शनों के लिए जाते हैं. ऐसे में डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने की जानकारी मिलने पर तमाम सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं नाराज हैं.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने का विरोध, व्यापारियों ने दिया धरना, बंद रखी दुकानें

डिपार्टमेंटल स्टोर बंद करने की उठी मांग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर चुका है. अब साधु संतों ने भी बैठक कर डिपार्टमेंटल स्टोर को बंद करने की मांग उठाई है. इस संबंध में संत समाज ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को एक ज्ञापन भेजा है. वहीं, जनहित के मुद्दों की बात करने वाले लोगों का कहना है कि डिपार्टमेंटल स्टोर के नजदीक मंदिर, अस्पताल एम्स और आसपास तमाम शिक्षण संस्थान हैं. ऐसे में सरकार को डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस कैंसल कर इसे बंद कर देना चाहिए. इसके अलावा तहसील परिसर के निकट शैल बिहार में भी महंगी शराब की बिक्री करने के लिए एक डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने नगर निगम ऋषिकेश में दिया धरना, आंदोलन की दी चेतावनी

Last Updated : Sep 3, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.