ETV Bharat / state

धनतेरस से दीपावली तक राजधानी में रहेगा रूट डायवर्ट, ये ट्रैफिक प्लान होगा लागू

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 2:32 PM IST

त्योहारों के मद्देनजर शहर की यातायात व पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें.

रूट डायवर्ट

देहरादून: दीपावली और धनतेरस को देखते हुए शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. भीड़भाड़ वाली कई जगहों पर जीरो जोन लागू किया गया है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी ना हो. वहीं शहर में विक्रमों के रूट को भी बदला गया है. वहीं इस त्योहारी सीजन के दौरान भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

यह होगा रूट प्लान-

  • पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी क्षेत्र सभी तरह के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा. केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे.
  • राजा रोड, सहारनपुर चौक, दर्शनी गेट, सहारनपुर चौक कांवली रोड की ओर, तहसील चौक से अंदर तहसील के पास, धर्मपुर मंडी, मच्छी बाजार काली मंदिर के पास, पीपलमंडी, धामावाला मस्जिद, बुद्धा चौक और पुराना बस अड्डा वाली गली पर बैरियर लगाकर गाड़ियों को बाजार में प्रवेश करने से रोका जाएगा.

पढे़ं- उत्तराखंड में जंगलों के बीच बसी है लक्ष्मण की तपोस्थली, मेघनाथ की हत्या के बाद यहां किया था तप

धनतेरस के दिन यूं रहेगा विक्रमों का रूट

  • राजपुर रोड के एक नंबर के विक्रम ग्लोब चौक से , पैसेफिक तिराहा, सुभाष रोड, बेनी बाजार होते हुए वापस जाएंगे.
  • रायपुर रोड वाले दो नंबर विक्रम सर्वे चौक तक आएंगे और वहीं से वापस जाएंगे.
  • तीन नंबर विक्रम चंदननगर कट से कोर्ट रोड, दून चौक, बुद्धा चौक से रोजगार तिराहा और एमकेपी होते हुए वापस रिस्पना जाएंगे.
  • जरूरत पड़ने पर पांच नंबर विक्रम माता वाला बाग कट से, आठ नंबर विक्रम रेलवे स्टेशन गेट से, छह, सात और नौ नंबर विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.

भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

  • शहर के अंदर टूरिस्ट बस, ट्रक, ट्रैक्टर, टैंकर आदि सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए कोई भी अनुमति मान्य नहीं होगी. हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहनों को कारगी से दूधली होते हुए डायवर्ट किया जाएगा.
  • सड़क पर नो पार्किंग मे खडे़ वाहन व यातायात को अवरुद्ध कर रहे वाहनों को क्रेन से उठाया जाएगा.

वहीं एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर थाना प्रभारी और क्षेत्र अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं. क्षेत्र में पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने बतया कि धनतेरस को लेकर सभी व्यापारियों से लेकर ज्वेलर्स एसोसिएशन को सुरक्षा को लेकर हिदायत दी गई है. इसके साथ ही त्योहारी सीजन में शहर के अलग-अलग जगहों पर चेकिंग भी की जा रही है.

Intro:त्यौहारी सीजन में अराजकतत्वों की सक्रियता की आशंका के चलते बाज़ारो में अतरिक्त फाॅर्स की व्यवस्था की गई साथ अपराधियों के निशाने वाले प्रतिष्ठानों पर नज़र रखने के लिए निर्देश दिए गए!औरत्यौहारी सीजन को लेकर थाना प्रभारी,क्षेत्र अधिकारी से लगातार बैठक की गई!वही धनतेरस और दीपावली के मद्द्नज़र शहर की यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सही तरीके से करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है!जिससे बाजार में आने वाले लोगो को जाम में न फसना पड़े!Body:त्यौहारी सीजन धनतेरस, दीपावली, भय्या दूज, गोवर्धन पूजा  के मद्देनज़र शहर की यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को सही तरीके से सुव्यवस्थित किये जाने के उद्देश्य से अस्थाई यातायात प्लान तैयार किया गया है जो आवश्यकता पड़ने पर दिनांक 25 एवं 26 अक्टूबर को लागू किया जाना है । यातायात और सीपीयू कर्मचारियों को प्लान के अऩुसार रणनीति तैयार किये जाने के साथ ड्यूटी प्वाईंटो पर समय से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के लिए एसपी ट्रैफिक द्वारा निर्देशित किया गया है ।
धनतेरस और दीपावली पर्व के अवसर पर देहरादून शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और  यातायात डायवर्ट प्लान किया जायेगा!

         पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार और पीपलमण्डी में सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा । केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें ।

बाज़ारो पर बैरियर लगाकर यातायात को बाजार में प्रवेश करने से रोका जायेगा!राजा रोड,दर्शनीगेट सहारनपुर चौक के सामने,सहारनपुर चौक कांवली की ओर,तहसील चौक से अन्दर तहसील के पास.धर्मपुर मण्डी,मच्छी बाजार काली मन्दिर के पास,पीपलमण्डी,धामावाला मस्जिद,बुद्धा चैक और पुराना बस अड्डा
 
धनतेरस के दिन विक्रमों का रूट निम्नवत रहेगा         
राजपुर रोड के 1 नम्बर विक्रम ग्लोब चैक से पैसेफिक तिराहे से सुभाष रोड बेनी बाजार होते हुए वापस जायेगें ।         
रायपुर रोड वाले 2 नम्बर विक्रम सर्वे चैक तक आयेगें और सर्वे चैक से ही वापस जायेगें ।         
3 नम्बर विक्रम चन्दन नगर कट से कोर्ट रोड़ दून चौक बुद्धा चौक से रोजगार तिराहा से एमकेपी होते हुये वापस रिस्पना जायेंगे ।      5 नम्बर विक्रम माता वाला बाग कट से वापस भेजे जायेगे ।         
08 नम्बर विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेंगे ।         
6,7 और 9  नम्बर विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेगे ।

पार्किंग स्थल भी  वाहनों के लिए  पार्किंग की व्यवस्था की गयी है 

सुभाष रोड, एम0के0पी0 रोड से आने वाले नागरिकों के वाहनों के लिये रेजर्स ग्राउण्ड,परेड ग्राउण्ड और पवेलियन ग्राउण्ड
रायपुर व ईसी रोड से आने वाले नागरिकों के वाहनों के लिये मंगला देवी इण्टर कॉलेज और डूंगा हाउस    
राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिये एमडीडीए पेड पार्किंग घण्टाघर,एमडीडीए फ्री पार्किंग,पुराना मसूरी बस अड्डा, राजपुर रोड और बहल चैक के पास खाली भूमि पर।
धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिये पार्किंग के लिए रेसकोर्स रोड वन साईड पार्किंग और बन्नू स्कूल ,चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिये जनपथ मार्केट बिन्दाल पार्किंग 
सहारनपुर रोड, प्रिन्स चैक गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिए नगर निगम कार्यालय और  राजीव गांधी शापिंग काम्पलैक्स

                शहर के अन्दर टूरिस्ट बस, सभी प्रकार के भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रैक्टर, टैन्कर  आदि का आना प्रतिबन्धित  रहेगा इसके लिये कोई भी अनुमति मान्य नही होगी । हरिद्वार ,ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहनों को कारगी से दूधली होते हुए डायवर्ट किया जायेगा ।साथ ही सड़क पर नो पार्किंग मे खडे वाहन व यातायात को अवरुद्ध कर रहे वाहनो को क्रेन द्वारा उठाया जायेगा ।
 
मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए लोगो को दिल्ली, हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों  लिए आईएसबीटी से शिमला बाईपास होकर कमला पैलेस होते हुए जीएमएस रोड़ से  बल्लूपुर होकर कैन्ट से सीएसडी होते हुए बीजापुर गैस्ट हाउस से अनारवाला से जोहड़ी गांव से कुठाल गेट होते हुए मसूरी जा सकेंगे और  वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।

विकासनगर, प्रेमनगर से आने वाले वाहनों के लिए प्रेमनगर – बल्लूपुर - बल्लूपुर – कैन्ट – सीएसडी – बीजापुर गैस्ट हाउस – अनारवाला – जोहड़ी गांव से कुठाल गेट होते हुए मसूरी जा सकेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही रहेगा!

हरिद्वार, ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग वाया थानों– महाराणा प्रताप चौक – लाडपुर –  सहस्त्रधारा क्रासिंग – आई.टी. पार्क - ओल्ड मसूरी रोड़ -  कुठाल गेट कोल्हूखेत होते हुए मसूरी जा सकेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही रहेगा ।

डोईवाला, मियांवाला से मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग – मियांवाला – डोभालचौक - लाडपुर–  सहस्त्रधारा क्रासिंग – आई.टी. पार्क - ओल्ड मसूरी रोड़ -  कुठाल गेट कोल्हूखेत होते हुए मसूरी जा सकेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही रहेगा!Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि त्यौहारी सीजन को लेकर थाना प्रभारी,क्षेत्र अधिकारी से लगातार बैठक की गई।ओर उनको बताया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे।खास कर धनतेरस को लेकर सभी व्यपारियो से जो जेवर्ल्स एसोसिएशन से बैठक कर ले साथ ही सुरक्षा संबधी भी बता गया है।इसके अलावा हमारे स्तर से पिकेट ओर गश्त के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए है।लगातार शहर में अलग अलग विभिन्न पॉइंट पर चेकिंग भी की जा रही है।और पुलिस त्यौहार सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बाइट-श्वेता चौबे(एसपी सिटी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.