ETV Bharat / state

किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर, दून में भी डायवर्ट रहेगा रूट

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 6:40 AM IST

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन होना है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. राजधानी देहरादून में भी रूट डायवर्ट किया गया है.

farmers rally
किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर,

देहरादून/काशीपुर: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए प्रदेश के किसान भी दिल्ली कूच करने वाले हैं. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए कार्यक्रम किये जा रहे हैं. ऐसे में शांति व्यवस्था और शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बनाये रखने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है.

राजधानी देहरादून में 25 दिसंबर को परेड ग्राउंड में प्रस्तावित किसान रैली के मद्देनज़र पुलिस ने रूट डायवर्ट और पार्किंग व्यवस्था की है. देहरादून पुलिस ने अपील की है कि जाम से बचने के लिए चौपहिया वाहन का प्रयोग कम से कम करें. आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबन्धों से मुक्त रखा गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी

ये रहेगा रूट प्लान-

  • परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियां एवं रेहड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. रिस्पना से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट रिस्पना से धर्मपुर चौक होकर अग्रवाल बेकरी से आराघर टी-जक्शन होते हुए आराघर होकर क्रॉस रोड से बुद्धा चौक पर किसानों को ड्रॉप कर रेंजर्स ग्राउंड में पार्किंग की जाएगी.
  • थानों रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट 6 नं पुलिया से फव्वारा चौक होकर अग्रवाल बेकरी होते हुए आराघर टी-जक्शन से आराघर होते हुए ईसी रोड से सर्वे चौक पर किसानों को ड्रॉप कर मंगला देवी ग्राउंड में पार्क होंगे.
  • चकराता रोड की ओर से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट बल्लुपुर चौक से किशननगर चौक होकर घण्टाघर से दर्शन लाल चौक पर किसानों को ड्राप कर रेंजर्स ग्राउंड में पार्किंग की जाएगी.
  • आशारोड़ी से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट आईएसबीटी से लाल पुल होते हुए सहारनपुर चौक से प्रिन्स चौक होकर तहसील चौक से दर्शन लाल चौक पर ड्राप कर रेंजर्स ग्राउंड में पार्किंग किये जायेंगे.
  • राजपुर रोड़ से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों के लिए रूट राजपुर रोड से बेनी बाजार होकर सर्वे चौक पर ड्राप कर मंगला देवी ग्राउंड में पार्क होंगे.

    किसान रैली को लेकर विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
  • 02 नम्बर रूट(रायपुर रूट) के सभी विक्रम सर्वे चौक से वापस भेजे जायेंगे.
  • 03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जायेंगे.
  • 05/08 नम्बर रूट(आईएसबीटी रूट) केसभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेंगे.
  • प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगें.

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

  • आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी.
  • रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बस सर्वे चौक से क्रास रोड़ से बुद्धा चौक से दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुए प्रेमनगर की ओर भेजी जायेंगी.

काशीपुर से रवाना होना किसानों का जत्था

वहीं, काशीपुर में किसान आंदोलन को धार देने के लिए भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में आज किसानों का एक बड़ा जत्था दिल्ली रवाना होगा. इसके मद्देनजर काशीपुर में पुलिस प्रशासन ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कमर कस ली है. इसके तहत काशीपुर कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने कसी कमर
रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में आज किसानों को एक बड़ा जत्था दिल्ली में चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए पहले बाजपुर के लिए रवाना होगा. जिसके बाद बाजपुर से यह जत्था बृहद रूप लेकर दिल्ली के लिए रवाना होगा. इसमें कुमाऊं भर के सैकड़ों गांवों से हजारों की संख्या में किसान बाजपुर के मंडी में एकत्रित होने की उम्मीद की जा रही है.

किसान सूत्रों के मुताबिक, अनिश्चित काल के लिए आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली की ओर कूच करने वाले किसानों का जत्था अपने साथ साजो सामान भी ले जाएगा. सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है. जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि काशीपुर तथा आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस के साथ-साथ एक प्लाटून पीएसी भी पुलिस लाइन से बुलाई गई है.

Last Updated : Dec 25, 2020, 6:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.