ETV Bharat / state

राफ्टिंग के दौरान नहीं होगा गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल, ऋषिकेश पुलिस ने किया बैन

author img

By

Published : May 18, 2023, 12:59 PM IST

राफ्टिंग के दौरान इस्तेमाल होने वाले गो प्रो कैमरे को ऋषिकेश पुलिस ने बैन कर दिया है. गंगा में हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस ने ये फैसला लिया है.

Rishikesh police banned go pro cam
राफ्टिंग के दौरान नहीं होगा गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल

ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में राफ्टिंग के दौरान गो प्रो कैमरे के इस्तेमाल पर पुलिस ने रोक लगा दी है. आज के बाद अगर कोई भी पर्यटक और गाइड राफ्टिंग के दौरान अपने हेलमेट पर गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया, तो पुलिस संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी.

मुनि की रेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आज शिवपुरी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने गाइडों, संचालकों और पर्यटकों को राफ्टिंग के दौरान गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल नहीं करने के संबंध में जागरूक किया. गाइडों और पर्यटकों को बताया कि राफ्टिंग के दौरान गाइड का पूरा ध्यान राफ्टिंग कराने पर होना चाहिए, लेकिन गो प्रो कैमरे से वीडियो बनाने की वजह से गाइड का ध्यान राफ्टिंग से भटक जाता है.
पढे़ं- लालकुआं रेलवे भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, 200 कच्चे पक्के मकान ध्वस्त, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात

पर्यटक भी गो प्रो कैमरे से वीडियो बनाने के चक्कर में लापरवाही कर बैठते हैं. जिसके कारण गंगा में हादसा होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए, पुलिस ने पर्यटकों और गाइडों के लिए राफ्टिंग के दौरान गो प्रो कैमरे के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. राफ्टिंग के नियम में भी गो प्रो कैमरे के इस्तेमाल करने पर पाबंदी है. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने पर्यटकों और गाइडों से राफ्टिंग के दौरान गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल राफ्टिंग करने के दौरान किया गया, तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.