ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति मामला: ईडी की पूछताछ के बाद रामविलास को दोबारा भेजा जेल, मिली कई जानकारियां

author img

By

Published : May 30, 2023, 6:23 PM IST

आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी की 4 दिन की पूछताछ के बाद उत्तराखंड के रिटायर्ड आईएएस रामविलास यादव को दोबारा जेल भेज दिया है. ईडी ने 26 मई को रामविलास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ में ईडी को कई नई जानकारियां मिली हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादूनः आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद उत्तराखंड के रिटायर्ड आईएएस रामविलास यादव को ईडी ने 4 दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को दोबारा जेल में दाखिल कर दिया है. ईडी ने 20 मई को मुकदमा दर्ज कर औपचारिक गिरफ्तारी की थी. न्यायालय के आदेश पर ईडी ने 26 मई को रामविलास को चार दिन की हिरासत में लिया. हिरासत में ईडी के तीन अधिकारियों ने रामविलास यादव से पूछताछ की. साथ ही ईडी ने पत्नी के नाम पर संचालित ट्रस्ट की आय का भी ब्योरा तलब किया.

ईडी को फसल बिक्री प्रमाण नहीं दे सके रामविलास: जानकारी के मुताबिक, चार दिन की पूछताछ में ईडी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में उनकी संपत्तियों के संबंध में दस्तावेज भी मांगे. रामविलास की उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों पर आठ संपत्तियां हैं. साथ ही रामविलास यादव के पैतृक गांव में भी आलीशान मकान और खेतीबाड़ी की जमीन है. रामविलास यादव ने अपने गांव में चार साल पहले आलीशान कोठी बनाई थी और गांव में 10 बीघा खेती की जमीन भी है. इस जमीन पर फसलों की जानकारी भी ईडी ने ली है. लेकिन वह फसल बिक्री का प्रमाण नहीं दे सके.

रामविलास पर आय से ढाई हजार गुना संपत्ति बनाने का आरोप: 23 जून 2022 को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विजिलेंस की लंबी पूछताछ के बाद रिटायर्ड आईएस रामविलास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जांच में पाया था कि यादव ने तीन साल के कार्यकाल में आय से 2600 फीसदी अधिक संपत्ति बनाई है. तभी से रामविलास यादव जेल में बंद हैं. इस दौरान ईडी ने भी यादव के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः रामविलास यादव की पत्नी कुसुम से हुई 4 घंटे तक पूछताछ, नहीं दे पाई सवालों के जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.