ETV Bharat / state

रिजर्व बैंक ने वित्तीय रियायत की बढ़ाई समय सीमा, अब मार्च 2021 तक राहत

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 4:56 PM IST

प्रदेश सरकार को अब नगदी को लेकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, रिजर्व बैंक ने कोरोना के चलते प्रदेश को नगद लेन-देन में रियायत देने का फैसला किया हैं.

etv bharat
रिजर्व बैंक ने वित्तीय रियायत की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ाई

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते बने विशेष हालातों को लेकर रिजर्व बैंक ने भी राज्यों को खास रियायत दी है. राज्य द्वारा रिजर्व बैंक से उधार लेने को लेकर दी गई इस रियायत को अब बढ़ा दिया गया है. रिजर्व बैंक के फैसले के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी दी गई रियायत को 31 मार्च 2021 तक ले सकेगी.

प्रदेश सरकार को अब नगदी को लेकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, रिजर्व बैंक ने कोरोना के चलते प्रदेश को नगद लेन देन में रियायत देने का फैसला किया हैं. बता दें कि रोजमर्रा के कामों के लिए राज्य सरकार को नगदी की आवश्यकता होती है. ऐसे में रिजर्व बैंक द्वारा दी जा रही रियायत में समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया है. अब तक रिजर्व बैंक कोविड-19 के चलते राज्यों को किए जाने वाले उधार की सीमा से 60% तक ज्यादा छूट दे रहा था, लेकिन इसके लिए तय की गई समय सीमा आज तक ही थी.

ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सात विषयों पर दो वर्षीय डिप्लोमा की अनुमति

ऐसे में रिजर्व बैंक के लिए राहत देते हुए राज्य सरकार को 31 मार्च 2021 तक इस रियायत को देने का फैसला किया है. इसके बाद अब उत्तराखंड सरकार रिजर्व बैंक द्वारा दी गई इस रियायत का फायदा 31 मार्च तक ले सकेगी.गौरतलब है कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार नगदी की जरूरतों को देखते हुए कई बार ओवर ड्राफ्ट कर चुकी है. जबकि अब उधार की सीमा से 60% तक ज्यादा उधार ले पाने की छूट मिलने के बाद प्रदेश ज्यादा वित्तीय मदद रिजर्व बैंक से ले सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.