ETV Bharat / state

खबर का असरः ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बनाया गया रैंप, दिव्यांग बोले- Thank you Etv भारत

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 7:08 PM IST

ईटीवी भारत की खबर को रेलवे विभाग ने गंभीरता से लेते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर रैंप का निर्माण कराया है. रैंप बनने के बाद अब दिव्यांगों और बजुर्गों को दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ramp for divyang in rishikesh

ऋषिकेशः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए रैंप ना होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. खबर दिखाने के बाद रेलवे विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिव्यांगों के लिए रैंप तैयार करा लिया है. जिससे दिव्यांगों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, रैंप बनने पर दिव्यांगों ने खुशी जताई है.

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए बनाया गया रैंप.

गौर हो कि बीते 10 मई को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर रैंप ना होने से दिव्यांग पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने रैंप ना होने से हो रही परेशानियों को उठाया था. इसी कड़ी में रेलवे विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिव्यांगों के लिए रैंप का इस्टीमेट तैयार किया था. साथ ही कार्रवाई करते हुए स्टेशन परिसर में दिव्यांगों के लिए रैंप बनावाया है.

ये भी पढे़ंः सैंपलिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति, खाद्य सुरक्षा विभाग के दावों की खुली पोल

उधर, रैंप तैयार होने के बाद दिव्यांगों में खुशी की लहर है. दिव्यांगों का कहना है इससे पहले उन्हें ट्रेन से सफर करने के दौरान कुछ लोगों का सहारा लेकर व्हीलचेयर के जरिए ट्रेन में बैठना पड़ता था. जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन ईटीवी भारत के द्वारा खबर दिखाने के बाद रैंप बनाया गया है. अब उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

Intro:ऋषिकेश-- ऋषिकेश में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का हुआ है बड़ा असर ईटीवी भारत ने रेलवे स्टेशन ऋषिकेश पर दिव्यांगों के लिए रैंप ना होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया था इसी के साथ ही ईटीवी भारत ने इसके लिए एक मुहिम भी चलाई थी जिसके बाद रेलवे विभाग जागा और रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में दिव्यांगों के लिए रैंप बनवाया इसको लेकर अब दिव्यांगों में खुशी की लहर है।


Body:वी/ओ-- बीते 10 मई को पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल की समस्यायों को देखते हुए ईटीवी भारत ने रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में दिव्यांगों के लिए रैंप ना होने के कारण उनको हो रही परेशानियों को दिखाया था जिसके बाद जिसके बाद रेलवे विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से जागे और दिव्यांगों के लिए रैम्प का स्टीमेट बनाने के बाद स्टेशन परिसर में दिव्यांगों के लिए रैम्प बनवाया रैम्प बनने के बाद दिव्यांगों में खुशी की लहर है,दिव्यांगों का कहना था उनको जब कभी ट्रेन से सफर कर किसी दूसरी जगह जाना होता था तो हमे कुछ लोगों का सहारा लेकर व्हीलचेयर उठाकर ट्रेन में बैठना पड़ता था जिस कारण उनको काफी दिक्कतें होती थी लेकिन अब रैम्प बनने के बाद इस तरह की दिक्कतीं अब उनके सामने नही आएंगी।


Conclusion:वी/ओ--रेलवे स्टेशन पर रैम्प बनने के बाद दिव्यांगों ने कहा कि दिव्यांगों की समस्या को देखते हुए ईटीवी भारत ने स्टेशन पर रैम्प बनाने की मुहिम को चलाया जिसके बाद रैम्प बन सका।आपको बता दें कि तीर्थनगरी होने के के कारण यहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं इस जिसमें की बुजुर्गों तीर्थयात्री भी होते हैं दिव्यांगों के साथ साथ बुजुर्गों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब रैम्प बनने के बाद सभी को इन समस्याओं से निजात मिलेगी।

बाईट--नीरजा गोयल(दिव्यांग )
बाईट--वरुण जैन(दिव्यांग)
Last Updated : Aug 10, 2019, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.