ETV Bharat / state

मसूरी में बारिश से तबाही, लोगों के घरों में घुसा पानी

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Aug 14, 2020, 1:03 PM IST

मसूरी में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मसूरी के गड्डी खाना सवॉय होटल आउट हाउस में निवास कर रहे लोगों के घरों में पानी भरने से भारी नुकसान हो गया है.

rain
बारिश

मसूरी: नगर में लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश का पानी घरों में घुस गया है. जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है. लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका को इस परेशानी से अवगत कराया गया है, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा सुध नहीं ली जा रही है.

मसूरी में बारिश से तबाही.

लोगों का कहना है कि भारी बारिश के चलते नाला बंद होने के कारण सड़क से पानी उनके घरों घुस गया है. उनके घरों में चार फीट तक पानी भर गया है. सामान खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई है. लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है. इसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के ऊपर एक बड़े होटल द्वारा मुख्य नाले को बंद कर दिया गया है. इस कारण नाले में आने वाला बारिश का पानी सड़क से बहता हुआ उनके घरों में घुस रहा है. लोगों ने बताया कि तेज बारिश होने पर होटल संचालकों द्वारा सीवरेज टैंक को खाली करने के लिए खोल दिया जाता है. जिससे सारा गंदा पानी उनके घरों में घुस रहा है.

सभासद जसवीर कौर ने बताया कि यह पालिका प्रशासन की लापरवाही है. पालिका प्रशासन को बारिश का सीजन शुरू होने से पहले ही सभी बंद नालों को खुलवा देना चाहिए था.

पढ़ें: सैकड़ों लोगों को स्वरोजगार देने वाला केंद्र हुआ 'लावारिस', कभी सरकार से मिला था पुरस्कार

एसडीएम मसूरी प्रेम लाल ने बताया कि उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया है. नगर पालिका प्रशासन को सभी बंद नालों को तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं. बारिश से लोगों को हुए नुकसान का भी आकलन किया गया है. जल्द ही प्रभावितों को आर्थिक मदद दी जाएगी.

Last Updated : Aug 14, 2020, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.