ETV Bharat / state

मसूरी: फूड और ड्रग विभाग की मिठाई की दुकानों में छापेमारी, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 5:14 PM IST

दीपावली के त्योहार के मद्देनजर फूड और ड्रग विभाग भी सतर्क हो गया है. विभाग के अधिकारियों ने आज मसूरी में मिठाई की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने कई दुकानों से सैंपल भरे.

raids in sweet shops
raids in sweet shops

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में फूड और ड्रग विभाग ने मिठाई की दुकानों में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की है. मसूरी में मिठाई की दुकानों के साथ-साथ रेस्टोरेंट पर भी छापेमारी की गई. कई दुकानों से फूड सप्लीमेंट के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा दूध, पनीर और मिठाईयों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

उत्तराखंड में फूड और ड्रग विभाग की टीम मिलावटखोरी को रोकने के लिए अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. इसी के तहत फूड और ड्रग विभाग के डिस्ट्रिक्ट खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून योगेंद्र पांडे की नेतृत्व में फूड और ड्रग विभाग की टीम ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया. वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून योगेंद्र पांडे ने बताया की चेकिंग अभियान के दौरान मिठाई के सैंपल लिए गए, जिसे राज्य विश्लेषण प्रयोगशाला रुद्रपुर जांच के लिए भेजा जाएगा. लैब की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी में फूड और ड्रग विभाग की मिठाई की दुकानों में छापेमारी.

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए पूरे प्रदेश में फूड एंड ड्रग विभाग द्वारा लगातार मिठाइयों दुकान पर छापेमारी करके सैंपलिंग की जा रही है और उनको रुद्रपुर भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक विभाग ने 20 के खिलाफ केस दर्ज कर लिए हैं. पूरे प्रदेश में लगातार मिठाई और खाद्य सामग्री के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसके तहत विभाग की टीम मसूरी पहुंची है.

पढ़ें- बारिश ऐप के बाद अब 'घास की दुकान' खुलवाएंगे धन सिंह रावत, गायों को देंगे 'गद्दे'

पीसी जोशी ने सभी आग्रह किया कि वह विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुरूप ही मिठाइयों व अन्य सामग्री बिक्री करें. वहीं, मिठाइयों की दुकान में मिठाई के बनने और एक्सपायरी डेट लिखा होना जरूरी है. अगर किसी भी दुकान में नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.