ETV Bharat / state

पुष्पांजलि बिल्डर दीपक का वीडियो वायरल, पार्टनर पर लगाया धोखा देकर फंसाने का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 1:51 PM IST

Pushpanjali Builders Deepak Mittal बहुचर्चित पुष्पांजलि इंफ्राटेक फ्लैट फ्रॉड मामले में आरोपी बिल्डर दीपक मित्तल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दीपक मित्तल अपने पार्टनर राजपाल वालिया पर धोखा देकर फंसाने का आरोप लगा रहा है. इसके अलावा कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उधर, पुलिस आरोपी बिल्डर दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल पर 50-50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है.

Deepak Mittal
दीपक मित्तल

पुष्पांजलि बिल्डर दीपक मित्तल का वीडियो वायरल

देहरादूनः पुष्पांजलि इंफ्राटेक के प्रोजेक्ट में फ्लैट और अपार्टमेंट बेचने के नाम पर ग्राहकों के करोड़ों रुपए लेकर फरार चल रहे दीपक मित्तल का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दीपक मित्तल कई तरह के खुलासे किए हैं. साथ ही अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों पर बहुत कुछ कहा है. बिल्डर दीपक मित्तल ने अपने पार्टनर राजपाल वालिया पर धोखा देकर फंसाने का आरोप लगाया है.

बता दें कि, पुष्पांजलि रियलएम्स इंफ्राटेक लिमिटेड के बिल्डर दीपक मित्तल पर फ्लैट बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. मामले में देहरादून पुलिस जांच कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने बिल्डर दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल पर 50-50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है.

  • पुष्पांजलि बिल्डर्स पर दून पुलिस ने कसा शिकंजा पुलिस के निशाने पर आये कई सफेदपोश
    दीपक मित्तल व उसकी पत्नी राखी मित्तल पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित पुलिस ने बढाया जांच का दायरा कई सफेद पोश आये पुलिस के रडार पर फ्लैट बेचने के एवज में लोगों के साथ की गई है करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी pic.twitter.com/orKvENv0VD

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मित्तल दंपति के खिलाफ थाना डालनवाला और थाना राजपुर में लोगों को फ्लैट बेचने के एवज में धोखाधड़ी और पैसे हड़पने के संबंध में 8 मुकदमे पंजीकृत किए गए थे. जिसमें से 6 मुकदमों में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. जबकि, दो मुकदमों में विवेचना चल रही है. दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ थाना राजपुर में फरार और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ंः फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुष्पांजलि बिल्डर दंपत्ति को पुलिस ने किया इनामी घोषित, कई सफेदपोश भी रडार पर

पुष्पांजलि इंफ्राटेक की देहरादून स्थित आर्केड पार्क परियोजना में 90 फ्लैट खरीदारों के साथ करीब 45 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. इसके अलावा दो अन्य जगह से भी रुपए हड़पने का मामला आया था. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. इसी बीच दीपक मित्तल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दीपक मित्तल ने आरोप लगाया है कि उसके पार्टनर राजपाल वालिया ने धोखा देकर उसे फंसाया है.

दीपक मित्तल का इंटरव्यू वायरल, कहा- राजपाल मुझसे बड़ा गुनहगारः बीते कुछ दिनों से दीपक मित्तल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने साथी राजपाल वालिया पर गंभीर आरोप लगा रहा है. वीडियो में दीपक का कहना है कि राजपाल वालिया ने उन्हें धोखा दिया है. राजपाल वालिया ने सभी जमीन अपने नाम करने के लिए कहा था. इसके एवज में राजपाल वालिया ने दीपक मित्तल पर लगे सभी मुकदमे हटवाने की बात कही थी.
ये भी पढे़ंः दुबई फरार हुए बिल्डर दीपक मित्तल पर गैंगस्टर एक्ट, इन्वेस्टर्स को मिलेगी राहत

जिसके बाद दीपक मित्तल समझौता करने के लिए तैयार हो गया. राजपाल वालिया ने सभी प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली, लेकिन न ही मुकदमे खत्म करवाए गए और न ही बकायादारों के पैसे वापस किए गए. अपने वायरल वीडियो में दीपक मित्तल कई तरह के खुलासे भी कर रहा है. मित्तल ये भी कह रहा है कि पुलिस अगर सही से जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

क्या बोली पुलिस? वहीं, देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल लगातार फरार चल रहे हैं. उन पर गैंगस्टर भी लगाई गई है. साथ ही दोनों के ऊपर 50-50 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है. अब पुलिस ने उसके पार्टनर राजपाल वालिया की भी तलाश तेज कर दी है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि राजपाल वालिया पर साल 2022 में गैंगस्टर लगी थी.
ये भी पढे़ंः पुष्पांजलि प्रोजेक्ट घोटाला में दुबई फरार बिल्डर पर एक और मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी से होगी वसूली

क्या था मामला: पुष्पांजलि रियलएम्स इंफ्राटेक लिमिटेड के मालिक दीपक मित्तल ने फ्लैट बेचने के नाम पर जो धोखाधड़ी की थी, उसका खुलासा साल 2019-20 में हुआ था. बिल्डर दीपक मित्तल ने देहरादून के सहस्त्रधारा रोड इलाके समेत राजपुर और डालनवाला थाना क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट शुरू किए थे. इन प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने के लिए कई लोगों ने दीपक मित्तल को एडवांस देकर अपने फ्लैट बुक कराए थे. बाद में पता चला कि दीपक मित्तल ग्राहकों के रुपए लेकर कहीं फरार हो गया.

वहीं, पीड़ितों ने बिल्डर दीपक मित्तल और उसके सहयोगियों के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दीपक मित्तल पर गैंगस्टर लगाने की कार्रवाई की थी. ताकि, उसकी प्रॉपप्टी को अटैच कर वसूली की जा सके. साथ ही ग्राहकों को राहत दिलाई जा सके. बताया जा रहा है कि बिल्डर दीपक मित्तल दुबई में है. दीपक मित्तल और राखी मित्तल के खिलाफ देहरादून के राजपुर और डालनवाला थानों में 7 से ज्यादा मुकदमे IPC की धारा 420, 406 और 120 में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः पुष्पांजलि बिल्डर और पत्नी के खिलाफ जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस, पासपोर्ट भी होगा रद्द

Last Updated : Aug 30, 2023, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.