ETV Bharat / state

उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का मोहभंग, दलों के 'मेगा शो' में खाली रहीं कुर्सियां

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:38 PM IST

उत्तराखंड में चुनावी रैलियों का रंग फीका पड़ने लगा है. ये ही कारण है कि बड़े-बड़े नेताओं की रैलियों में भी भीड़ नहीं उमड़ रही है. देहरादून में पीएम मोदी, राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल की रैलियां भीड़ के इन नेताओं के कद के लिहाज से सफल नहीं हो पाई. जिससे लगता है कि उत्तराखंड की जनता का नेताओं की रैलियों और भाषणों से मोहभंग हो गया है.

publics-attachment-to-the-election-rallies-of-big-leaders-in-uttarakhand-ended
उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का हुआ मोहभंग

देहरादून: उत्तराखंड राज्य को बने हुए 21 साल हो गए हैं. राज्य ने 21 सालों में 10 से अधिक मुख्यमंत्री देख लिए हैं. साथ ही राज्य की जनता ने कई सरकारें बनते और गिरते हुए भी देखीं हैं. नेताओं की बड़ी-बड़ी रैलियां और वादों को भी जनता परख चुकी है. अब जनता के मूड को देखकर लगता है कि उसका नेताओं की रैलियों से मोहभंग हो गया है.

जनता का रैलियों से मोहभंग होने की बात क्यों कही जा रही है, इसकी कई वजहें हैं. देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी की रैली हो या फिर आज की अरविंद केजरीवाल की रैली. इन तमाम रैलियों में जनता ने जिस तरह से मुंह मोड़ा है, उसके बाद साफ समझा जा सकता है कि जनता का मूड क्या है. अब नेताओं को भी समझ जाना चाहिए की रैलियों में बड़े-बड़े भाषण और वादे कर यूं ही जनता को नहीं ठगा नहीं सकते हैं.

उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का हुआ मोहभंग

पढ़ें-पीएम मोदी की रैली को विपक्षियों ने बताया फ्लॉप शो

इसका पहला नजारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में देखने को मिला. देश के सबसे बड़े लीडर की जनसभा में ही कुर्सियां खाली दिखाई थी. इतना ही नहीं जब पीएम मोदी संबोधित कर रहे थे तो इस दौरान भी कई लोग वहां से जाते दिखाई दिए थे, जिससे बीजेपी भी टेंशन में आ गई. वहीं, बीजेपी के बाद कांग्रेस के लिए भी राहुल गांधी की रैली में अधिक भीड़ जुटाने की चुनौती थी. कांग्रेस ने इसे काफी हद तक पूरा किया भी, मगर राहुल गांधी की रैली के दौरान भी लोग कुछ ज्यादा उत्साहित नहीं दिखें. यहां भी जनता बीच में भाषण छोड़कर चलती बनी.

पढ़ें-फीका पड़ा कांग्रेस की चुनावी रैली का रंग, राहुल गांधी का भाषण सुने बिना ही लौटे कई लोग

ऐसा ही हाल आज अरविंद केजरीवाल की रैली में भी देखने को मिला. अरविंद केजरीवाल भी अपने उत्तराखंड के दौरे पर हर बार कोई नहीं गारंटी जनता को देकर चले जाते हैं. दिल्ली में मुफ्त की बातें करते हुए पंजाब और उत्तराखंड में अपनी पकड़ बनाने में जुटे अरविंद केजरीवाल के नेताओं को यही लग रहा था कि परेड ग्राउंड की रैली दोनों रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आलम ये रहा कि केजरीवाल के मंच पर आने तक और उनके जाने तक सैकड़ों कुर्सियां खाली रहीं.

पढ़ें- केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पूर्व सैनिकों को देंगे सरकारी नौकरी, शहादत पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़

मजे की बात तो यह है के तीनों दलों के 3 बड़े नेताओं ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड से ही जनता को संबोधित किया. इसी मंच से बड़े-बड़े वादे हुए. नेताओं ने जनता से जुड़ने की कोशिश की. रैलियों और मंचों से अपनी पार्टी का एजेंडा रखने की कोशिश की, मगर रैलियों में पहुंची भीड़ और जनता के रुख को देखकर कुछ और ही लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.