ETV Bharat / state

4200 ग्रेड पे के तहत एडिशनल एसआई प्रमोशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, CR पत्रावली के बाद होगा चयन

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:48 AM IST

पुलिसकर्मियों के परिजन लंबे समय से ग्रेड पे को लेकर मुखर हैं. उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police Department) में 4200 ग्रेड पे के तहत नए सृजित पद एडिशनल एसआई प्रमोशन की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण पर है. राज्य के सभी 13 जनपदों से नियमानुसार हेड-कांस्टेबल से दारोगा प्रमोशन के दायरे में वाले कर्मचारियों की CR (कैरेक्टर रोल) की पत्रावली पहुंच रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police Department) में 4200 ग्रेड पे के तहत नए सृजित पद एडिशनल एसआई प्रमोशन की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण पर है. राज्य के सभी 13 जनपदों से नियमानुसार हेड-कांस्टेबल से दारोगा प्रमोशन के दायरे में आने वाले कर्मचारियों की CR (कैरेक्टर रोल) की पत्रावली पहुंच रही है. अब शीघ्र ही इन CR (चरित्र पंजिका) पत्रावली के अनुसार गुड एन्ट्री और बैड एन्ट्री का आकलन कर वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन पाने वाले पुलिस जवानों का चयन होगा. बताया जा रहा है कि आगामी 30 अक्टूबर 2022 तक हेड कांस्टेबल और एडिशनल एसआई प्रमोशन पाने पुलिस कर्मियों की चयन प्रक्रिया (grade pay process in uttarakhand) पूरी कर ली जाएगी.

जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग में 1750 रिक्त पदों के अनुसार कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनने हैं. जबकि रिक्त 1750 पदों पर भी वरिष्ठता और गुड सीआर के आधार पर हेड कांस्टेबल से एडिशनल एसआई बनाए जाएंगे. हालांकि इन दोनों रिक्त पदों में से कितने कर्मी चयन होंगे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं.
पढ़ें-4600 ग्रेड-पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने खोला मोर्चा, सरकार को दी एक हफ्ते की मोहलत

बता दें कि काफी समय से 4600 ग्रेड पे (Uttarakhand Police Grade Pay) की मांग के चलते राज्य सरकार ने पिछले दिनों पुलिस तंत्र में 4200 ग्रेड पे के साथ एडिशनल एसआई (अपर सब-इंस्पेक्टर) का नया पद सृजित किया है. इसी शासनादेश के अंतर्गत अब 4200 ग्रेड पे के साथ वरिष्ठता और CR (कैरेक्टर रोल) पत्रावली अवलोकन के आधार पर प्रमोशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.
पढ़ें-ग्रेड-पे मामला: PHQ ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया, परिजनों ने बताया तानाशाही

पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे को मिली थी मुख्यमंत्री की मंजूरीः बता दें कि साल 2001 और 2002 में भर्ती हुए पुलिस जवानों के 4600 ग्रेड पे का (uttarakhand police grade pay) मामला शासन स्तर पर लंबित है. राज्य सरकार से इस मामले में 20 वर्ष से अधिक सेवाकाल पूरा कर चुके संबंधित पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे की जगह 2800 ग्रेड पे देने की बात सामने आई थी. शासन के इस निर्णय के खिलाफ करीब 3000 से ज्यादा संबंधित पुलिसकर्मी के परिजन सड़कों तक धरना प्रदर्शन कर आंदोलनरत रहे.

हालांकि, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित 'पुलिस स्मृति दिवस' कार्यक्रम मंच से पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे की मांग को मंजूरी देते हुए इसकी घोषणा सार्वजनिक तौर पर की थी, लेकिन दो महीने बीतने जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के घोषणा के बावजूद अभी तक 4600 ग्रेड पे पर शासनादेश जारी नहीं हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.