ETV Bharat / state

Sub Inspector Promotion: उत्तराखंड पुलिस के 11 दारोगा प्रमोट, इन्हें मिली इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:43 AM IST

उत्तराखंड पुलिस के 11 उप निरीक्षकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है. लंबे इंतजार के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है. प्रदेश में लंबे समय से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद खाली चल रहे हैं, जिसके बाद इन पदों पर उप निरीक्षकों को पदोन्नति किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: पुलिस महकमे में कार्यरत कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. लंबे इंतजार के बाद उन्हें पदोन्नति का तोहफा दिया जा रहा है. उत्तराखंड पुलिस के 11 उप निरीक्षकों की पदोन्नति से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है. पुलिस विभाग में हुई डीपीसी के बाद इन सभी 11 दारोगाओं को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गई है.

लंबे इंतजार के बाद दारोगाओं की पदोन्नति: उत्तराखंड पुलिस में पिछले लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे दारोगाओं की आखिरकार डीपीसी हो गई है. बीते दिन डीपीसी के बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने इन सभी दारोगाओं के प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, निरीक्षक नागरिक पुलिस के खाली पदों के सापेक्ष उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक सेवा नियमावली 2018 में मौजूद प्रावधानों के अनुसार गठित विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर इन सभी ग्यारह उप निरीक्षकों को पदोन्नति के आदेश किए गए हैं.
पढ़ें-Uttarakhand Police Transfer: देहरादून जिले के 12 दारोगाओं का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

नैनीताल हाईकोर्ट में डाली थी याचिका: पदोन्नति होने वाले उप निरीक्षकों में लता जोशी नैनीताल, प्रताप सिंह पौड़ी, प्रताप सिंह उधम सिंह नगर, देवेंद्र सिंह रावत चमोली, रणवीर सिंह देहरादून, हरीश प्रसाद नैनीताल, राम सिंह गुसाईं विधानसभा सचिवालय सुरक्षा, बृजमोहन पीटीसी नरेंद्र नगर, पूरन राम उधम सिंह नगर, हेमचंद्र पंत उधम सिंह नगर और राजेंद्र सिंह बिष्ट अल्मोड़ा का नाम शामिल है. प्रमोशन को लेकर जारी किए गए आदेश में साफ किया गया है कि यह आदेश हाईकोर्ट नैनीताल में डाली गई याचिका राज जुयाल बनाम राज्य व लोक सेवा अभिकरण इसके अलावा दूसरी याचिका संतोष कुमार साह बनाम उत्तराखंड राज्य मामले पर न्यायालय द्वारा पारित किए जाने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा.

बता दें कि बीते दिनों कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए देहरादून एसएसपी ने कई थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को इधर-उधर किया था. जिसमें 12 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया था. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने ट्रांसफर किए गए सभी पुलिसकर्मियों को जल्द नए चौकी थाने का प्रभार संभालने का आदेश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.