ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद बढ़ी फिसलन के कारण पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग, पर्यटकों ने जताई नाराजगी

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:48 PM IST

मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर सुवाखोली के पास टिहरी पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर पर्यटकों को रो रही है. जिससे पर्यटक नाराज हैं.

police-slammed-barricades-near-sukholi-after-increase-snowfall
बर्फबारी के बाद बढ़ी फिसलन के कारण पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग

मसूरी: पहाड़ों की रानी और उसके आस-पास के इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. जिसे देखते हुए मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर सुवाकोली के पास टिहरी पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर पर्यटकों को धनौल्टी जाने से रोक रही है. जिसके कारण पर्यटकों में काफी आक्रोश है. पर्यटकों का कहना है कि वे मसूरी से कई किलोमीटर दूर धनौल्टी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए जा रहे हैं, मगर उन्हें आधे रास्ते से ही वापस लौटाया जा रहा है.

barricades near Sukholi after increase snowfall
सड़क पर लगी गाड़ियों की कतार

पुलिस का कहना है कि धनौल्टी जाने वाले मार्ग पर बहुत ज्यादा बर्फ गिरी है. जिसके कारण फिसलन बहुत ज्यादा है .जिससे दुर्घटना हो सकती है. जिसको लेकर पुलिस पर्यटकों को सुआखोली से आगे नहीं जाने दे रही है. वहीं, सुआखोली के पास लगाई गई बैरिकेडिंग के कारण सड़क के किनारे लंबा जाम लग गया है. पर्यटकों का कहना है अगर ऐसा है तो पुलिस को मसूरी में ही पर्यटकों को रोक देना चाहिए. उन्हें धनौल्टी के मुहाने तक पहुंचने के बाद वापस लौटना पड़ रहा है.

पढ़ें- नरेश टिकैत की अध्यक्षता में मंगलौर में किसान महापंचायत, कानून वापसी तक आंदोलन का ऐलान

नाराज पर्यटकों ने कहा एक ओर सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत काम कर रही है, वहीं जब वे यहां पहुंच रहे तो पुलिस-प्रशासन में ही सामंजस्य नहीं दिख रहा है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने भी टिहरी पुलिस द्वारा सुवाखोली में बैरिकेडिंग लगाकर पर्यटकों को रोकने पर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा बुरांसखंडा तक रास्ता बिल्कुल साफ हैं. ऐसे में पुलिस को बुरांसखंडा में बैरिकेडिंग लगानी चाहिये. जिससे पर्यटक धनौल्टी न जाकर बुरांसखंडा में बर्फबारी का आनंद ले सकें.

पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग.

पढ़ें- किसानों के समर्थन में 15 फरवरी को कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

टिहरी पुलिस के एसआई अर्जुन अग्रवाल ने बताया कि धनौल्टी में बर्फ ज्यादा पड़ी है. जिसके कारण सड़क पर फिसलन है. जिसके कारण दुर्घटना की संभावना हो सकती है. इसे देखते हुए पर्यटकों को यहां रोका जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.