ETV Bharat / state

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने भेजा जेल, तंबू भी हटाया

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 1:54 PM IST

डोईवाला के नकरौंदा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाना है. जिसका ग्रामीण तीखा विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं ग्रामीण बीते 122 दिन से धरने पर बैठे थे. जिन्हें पुलिस ने आज बलपूर्वक उठा लिया है. साथ ही उन्हें जेल भेज दिया है.

Police sent villagers jail
ग्रामीणों को पुलिस ने जेल भेजा

ग्रामीणों को पुलिस ने भेजा जेल.

डोईवालाः देहरादून जिले के डोईवाला के नकरौंदा क्षेत्र में लगाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. आज भी ग्रामीणों ने नकरौंदा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का पुरजोर विरोध किया. लेकिन आज पुलिस ने 122 दिनों से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को जबरन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह सीवरेज प्लांट घनी आबादी में बन रहा है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सभी ग्रामीण सीवरेज प्लांट का विरोध कर रहे हैं. इसे किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जाएगा.

बता दें कि देहरादून नगर निगम के वार्ड 99 नकरौंदा पिंडर वैली में निगम की ओर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन क्षेत्रवासी इस ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीण इस ट्रीटमेंट प्लांट को दूसरी जगह लगाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि डोईवाला शहर के बीच में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लगने से बीमारी फैलने के साथ-साथ कई अन्य तरह की समस्याएं भी पैदा हो जाएंगी. लिहाजा, बीते 122 दिन से ग्रामीण और महिलाएं धरने पर जमे थे, लेकिन गुरुवार को पुलिस ने ग्रामीणों को जबरन उठाकर गाड़ी में बैठा कर सुद्धोवाला जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः सुसुआ नदी पर बन रहा वाटर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, एक अरब 6 करोड़ आएगी लागत

मामले में पूर्व ग्राम प्रधान बुद्धदेव सेमवाल का कहना है कि जहां पर नकरौंदा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant in Nakraunda) लगाया जा रहा है, वो आबादी वाला क्षेत्र है. यहां पर प्राकृतिक जल स्रोत भी मौजूद हैं. ऐसे में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगने से पूरी आबादी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है कि अगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो उनका आंदोलन और उग्र (Villagers sitting on protest against Sewerage) होगा.

Last Updated : Dec 22, 2022, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.