ETV Bharat / state

इस नंबर पर दे नशा तस्करों की जानकारी, तुरंत होगी कार्रवाई, नाम भी रहेगा गोपनीय

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 5:37 PM IST

देहरादून पुलिस की कोशिश है कि नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके और युवाओं को नशे के दलदल में फंसने बचाया जा सके. एसएसपी ने नशे के नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर 9410522545 जारी किया गया है. इस नंबर पर कोई व्यक्ति ऐसे व्यक्ति की जानकारी दे सकता जो उनके इलाके में युवाओं को नशा उपलब्ध कराता हो.

police
police

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस नशा तस्करों की कमर तोड़ने का पिछले काफी समय से प्रयास कर रही है. हालांकि इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बचा नहीं आ रहे और प्रदेश को युवाओं को नशा परोस रहे है. वहीं अब इस दिशा में देहरादून एसएसपी जन्मयेजय खंडूरी ने एक और कदम उठाया है.

देहरादून पुलिस की कोशिश है कि नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके और युवाओं को नशे के दलदल में फंसने बचाया जा सके. एसएसपी ने नशे के नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर 9410522545 जारी किया गया है. इस नंबर पर कोई व्यक्ति ऐसे व्यक्ति की जानकारी दे सकता जो उनके इलाके में युवाओं को नशा उपलब्ध कराता हो.

पढ़ें- विकासनगर में वाहन पर बोल्डर गिरने से 8 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जायेगा. यदि किसी थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार में किसी थाना प्रभारी या फिर चौकी प्रभारी की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आम जनता से अनुरोध है कि जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.