ETV Bharat / state

देहरादून: ज्वेलर्स लूटपाट मामले में पुलिस के हाथ खाली, बढ़ाई गई ईनाम की राशि

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 12:00 AM IST

बीती 7 अक्टूबर को देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र कुमार से लाखों की लूटपाट हुई थी. इस वारदात को टॉप बाइकर्स में शुमार करेंसी पूरी और सोनू यादव ने अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

etv bharat
देव ज्वेलर्स के मालिक से लूटपाट के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली

देहरादून: प्रेम नगर में बीते 7 अक्टूबर को देव ज्वेलर्स के मालिक से लाखों की लूटपाट हुई थी. जिसे करेंसी पूरी और सोनू यादव ने अंजाम दिया था. वहीं, पुलिस अभीतक इस दोनों शातिरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. जबकि, पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए सभी तरह की कोशिशें कर चुकी है. बावजूद इसके अभी भी पुलिस के हाथ खाली है.

बता दें कि प्रेम नगर में बीती 7 अक्टूबर को देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र कुमार से लाखों की लूटपाट हुई थी, इस वारदात को टॉप बाइकर्स में शुमार करेंसी पूरी और सोनू यादव ने अंजाम दिया था. वहीं, पुलिस इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं, पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली से लेकर गोवा तक गई. लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका. पुलिस ने दोनो आरोपियों पर 10-10 हजार के ईनाम भी घोषित कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: पांचवें धाम में ऐतिहासिक सेम नागराजा मेले का समापन, देव डोली के दर्शन को उमड़े लोग

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है कि आईजी अजय रौतेला ने इनाम की राशि पांच-पांच हजार कर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार को संस्तुति दी थी. ऐसे में पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने दोनों लुटेरों पर ईनाम की राशि बढ़ा कर 10-10 हजार रुपए घोषित कर संस्तुति डीजीपी को भेज दिया है. वहीं, अब डीजीपी उस राशि को बढ़ा कर शासन को संस्तुति करेंगे.

Intro:7 अक्टूबर को प्रेम नगर में देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र कुमार से लाखों की लूटपाट करने वाले करेंसी पूरी और सोनू यादव पुलिस के हाथ नही लग पा रहे है।पुलिस इन दोनों की ग्रिफ्तारी के लिए तमाम कोशिश कर चुकी है लेकिन देहरादून पुलिस के हाथ आज भी खाली है।एसएसपी द्वारा दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ ढाई हजार रुपए का पुरस्कार घोषित कर संस्तुति शासन को भेजी थी। आईजी अजय रौतेला ने पुरस्कार राशि पांच-पांच का पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार को संस्तुति की थी। पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने दोनों लुटेरों पर पुरस्कार राशि 10-10 हज़ार घोषित कर संस्तुति डीजीपी को भेज दी है,डीजीपी पुरस्कार राशि बढ़ाकर शासन को संस्तुति करेंगे।


Body:प्रेम नगर में 7 अक्टूबर को देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र कुमार से लूटपाट करने टॉप बाइकर्स में शुमार करेंसी पूरी निवासी देहरादून और सोनू यादव निवासी दिल्ली की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है,पुलिस दोनों आरोपियों के पीछे दिल्ली से लेकर गोवा तक गई लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
करण और सोनू के अलावा पांच ऐसे बदमाश है जिन पर 10-10 हज़ार का इनाम है। इन पर हत्या और धोखाधड़ी के आरोप है यह इनाम भी 1998 के आसपास के हैं बाकी बदमाशों पर डेढ़ हजार से लेकर ढाई हजार का इनाम घोषित है


Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आईजी अजय रौतेला ने पुरस्कार राशि पांच-पांच हजार कर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार को संस्तुति की थी।पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने दोनों लुटेरों पर पुरस्कार राशि 10-10 हज़ार घोषित कर संस्तुति डीजीपी को भेज दी है,डीजीपी उसका राशि बढ़ाकर शासन को संस्तुति करेंगे।

फोटो मेल की है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.