ETV Bharat / state

Mahashivratri Festival 2023: महाशिवरात्रि के लिए ऋषिकेश पुलिस तैयार, 120 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 2:12 PM IST

तीर्थनगरी ऋषिकेश में महाशिवरात्रि पर्व पर काफी भीड़ रहती है. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस ने नगर की यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat

महाशिवरात्रि के लिए ऋषिकेश पुलिस तैयार

ऋषिकेश: महाशिवरात्रि का मेला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित संपन्न कराने की तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली है. नीलकंठ महादेव मंदिर में लगने वाले विशाल महाशिवरात्रि के मेले को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है. जनपद पौड़ी के एडिशनल एसपी शेखर सुयाल ने मेला क्षेत्र को 3 जोन और 6 सेक्टर में विभाजित कर दिया है.

क्रेन की मदद से हटाए जाएंगे वाहन: गौर हो कि प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी सीओ स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है. सेक्टर की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारियों को दी गई है. इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र में दो प्लाटून पीएसी और 120 सिपाहियों की तैनाती की गई है. एडिशनल एसपी ने लक्ष्मण झूला थाने में सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर शिव भक्तों के साथ मधुर व्यवहार करने और संयमित रूप से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं. एडिशनल एसपी ने बताया कि 17 फरवरी से 19 फरवरी तक भारी वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा. आड़े तिरछे खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया जाएगा.
पढ़ें-Mahashivratri Festival: फलों के दाम बढ़ने से अंगूर हुए खट्टे, केला और संतरे का स्वाद हुआ कसैला

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कसी कमर: पशुलोक बैराज से नीलकंठ जाने वाले वाहन गरुड़ चट्टी होते हुए मंदिर जाएंगे. नीलकंठ से वापस आने वाले वाहन गरुड़ चट्टी से तपोवन भेजे जाएंगे. एडिशनल एसपी ने बताया मंदिर परिसर के पास करीब 700 चौपहिया वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था है. इससे अधिक वाहनों के आने पर अन्य वाहनों को पीपलकोटी देवली मार्ग पर डायवर्ट कर नजदीकी पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा. बता दें कि मणिकूट पर्वत स्थित पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में अलग-अलग प्रदेशों से लाखों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. यही कारण है कि आने वाले शिवरात्रि के दिन पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिहाज से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.