ETV Bharat / state

ऋषिकेश में आंध्र प्रदेश की दो महिला टप्पेबाज गिरफ्तार, यात्री का उड़ाया था पर्स

author img

By

Published : May 9, 2023, 6:51 PM IST

ऋषिकेश के शत्रुघ्न गंगा घाट पर एक महिला गंगा की लहरों का लुत्फ उठा रही थी. तभी किसी ने उसका पर्स चोरी कर लिया. जब उसे चोरी का एहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोर महिलाएं निकलीं. जिसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

Police Arrested Two Women
ऋषिकेश में दो महिला टप्पेबाज गिरफ्तार

ऋषिकेशः शत्रुघ्न गंगा घाट पर महिला यात्री का पर्स और नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो टप्पेबाज महिलाओं को दबोचा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया. जिसके बाद तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी का मोबाइल और नकदी बरामद हुई. वहीं, मुनि की रेती पुलिस ने दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश किया. जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

मुनि की रेती पुलिस के मुताबिक, बीती 8 मई को हरियाणा के गुरुग्राम की यात्री प्रभा बासदेव ऋषिकेश के शत्रुघ्न घाट पर बैठी थी. आरोप है कि इसी बीच दो अज्ञात महिलाओं ने उसका पर्स चोरी कर लिया. पर्स में नकदी और मोबाइल था. जिसके बाद महिला ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर के नयन सिंह रावत की मौत की गुत्थी सुलझी, जाम छलकाने के बाद दोस्तों ने फोड़ा था सिर

वहीं, पुलिस ने आरोपी महिलाओं की पहचान के लिए गंगा घाट और आसपास के 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी बीच जल पुलिस की मदद से हनुमान मंदिर घाट से दो महिलाओं को पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने प्रभा का पर्स चोरी करना कबूल किया. तलाशी लेने पर उनके पास से मोबाइल और 1500 रुपए बरामद हुए.

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों की पहचान नागमणि पत्नी रमेश निवासी गांव बुदरपेट, जिला कुरनूल, आंध्र प्रदेश और जमलम्मा पत्नी वेंकटेश निवासी गांव माधवरमा, जिला कुरनूल, आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है. पेशी के बाद आरोपी महिलाओं को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.