ETV Bharat / state

विकासनगर में चोरी के सामान के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 11:43 AM IST

विकासनगर पुलिस ने बीते दिनों हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. विकासनगर कोतवाली पुलिस (Vikasnagar Kotwali) ने मामले में चोरी के सामान और नकदी के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार (History sheeter arrested) किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

विकासनगर: कोतवाली (Vikasnagar Kotwali) क्षेत्र में बीते 8 अक्टूबर को अज्ञात चोर द्वारा शिव मंदिर में सामान सहित दानपात्र से नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया था. मामले में पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार (History sheeter arrested) किया है.

कोतवाली क्षेत्र के हरिपुर ढकरानी निवासी सौरभ गुप्ता द्वारा थाना विकासनगर में तहरीर देकर बताया गया कि 8 अक्टूबर को अज्ञात चोर द्वारा शिव मंदिर सरस्वती विहार हरिपुर से घंटी वे दानपात्र से नकदी चोरी कर ली गयी है. जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा उपनिरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई. टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. साथ ही पुराने चोरों का सत्यापन किया गया.
पढ़ें-विकासनगर में वर्कशॉप चौकीदार की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी के सामान और नकदी के साथ अभियुक्त हैदर निवासी अंबाडी रोड डाकपत्थर को राजकीय इंटर कॉलेज ढकरानी के पास से गिरफ्तार किया. विकासनगर थाना (Vikasnagar Police Station) उपनिरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि अभियुक्त विकासनगर थाने में हिस्ट्रीशीटर है. अभियुक्त के खिलाफ विकासनगर थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमे पंजीकृत हैं. वहीं आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.