ETV Bharat / state

देहरादून में रेस्टोरेंट को बना डाले 'मयखाने', शराब का घूंट पिलाने पर 6 संचालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:20 PM IST

देहरादून में होटल और रेस्टोरेंट में शराब पिलाने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 26 लोगों का चालान भी किया गया है. ये लोग सार्वजनिक स्थान पर जाम छलका रहे थे.

Police arrested 6 restaurant operators
शराब का घूंट पिलाने पर 6 संचालक गिरफ्तार

देहरादूनः रायपुर थाना पुलिस ने शराब परोसने वाले होटल और रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. ये सभी संचालक अपने रेस्टोरेंट में लोगों को शराब पिला रहे थे. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 26 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर 8 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

दरअसल, देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने थाना क्षेत्रों में शराब परोसने वाले होटल, रेस्टोरेंट मालिकों और सार्वजनिक स्थलों में शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के लिए रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने खुद अपने नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमें गठित की. गठित पुलिस की टीम ने मालदेवता, चुना भट्टा, सोडा सरोली थाना रोड, रिंग रोड और मयूर विहार क्षेत्र में अभियान चलाकर सभी होटल और रेस्टोरेंट में चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 6 होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को बिना लाइसेंस के शराब पिलाने पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः खेत में सिंचाई को लेकर चली गोलियां, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, गांव में फोर्स तैनात

रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि 6 रेस्टोरेंट मालिक विजेंद्र सिंह, गब्बर सिंह, ध्रुव सिंह, सुरेंद्र डंगवाल, चतर सिंह और रजत भंडारी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों और होटल रेस्टोरेंट में शराब पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. इसके तहत 26 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर 8000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि शराब परोसने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.