ETV Bharat / state

कल दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे PMO के अधिकारी, बदरी-केदार का करेंगे दौरा

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 4:51 PM IST

पीएमओ को दो अधिकारी एक बार फिर से उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं. पीएमओ के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमित खरे इस 22 तारिख को उत्तराखंड पहुंचेंगे. इस दौरान ये दोनों अधिकारी केदारनाथ और बदरीनाथ का दौरा करेंगे. जहां वे पुनर्निर्माण और विकासकार्यों का जायजा लेंगे.

PMO officials visit Uttarakhand
उत्तराखंड पहुंचेंगे PMO के अधिकारी

देहरादून: पीएमओ से जुड़े अधिकारियों का फोकस केदारनाथ और केदारनाथ में चल रहे प्रोजेक्ट्स पर है. ये दोनों ही पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. जिसके कारण पीएमओ से जुड़े अधिकारी गंभीरता से इन दोनों धामों में चल रहे पुनर्निर्माण और विकासकार्यों पर बराबर नजर बनाये हुए हैं. इसी कड़ी में 22 जून को पीएमओ के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमित खरे केदारनाथ और बदरीनाथ का दौरा करेंगे.

पीके मिश्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमित खरे केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण और विकासकार्यों का जायजा लेंगे. पीएमओ के दोनों अधिकारी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे. जहां ये दोनों ही अधिकारी बारीकी से धामों में चल रही कार्य की प्रगति को देखेंगे.

पढ़ें- उप सचिव PMO ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार केदारनाथ आपदा के बाद से ही केदारनाथ पुनर्निर्माण के कामों को बड़ी बारीकी से देख रहे हैं. उनके कार्यालय से जुड़े तमाम अधिकारी लगातार केदारनाथ के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू से रिपोर्ट लेते रहते हैं. इसी कड़ी में 22 जून को पीएमओ के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा और सलाहकार अमित खरे केदारनाथ पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान केदारनाथ में अब तक कितना काम हुआ है और बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत कितना काम शुरू हुआ है, इसको लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तमाम विभाग सौंपेंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों ही धामों की पुनर्निर्माण की रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

पढ़ें- संतों को रास नहीं आ रही केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से छेड़छाड़, अजेंद्र अजय बोले- किसी को दिक्कत नहीं

इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से जुड़े अधिकारी लगातार केदारनाथ और बदरीनाथ का अपडेट लेते रहते हैं. ड्रोन के साथ-साथ वर्चुअल मीटिंग हो या फिर खुद केदारनाथ में पहुंचकर पुनर्निर्माण के कामों का जायजा लेना हो लगातार एक के बाद एक अधिकारियों का कदारनाथ में आने का सिलसिला जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों की मुलाकात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी होगी. उनके इस दौरे में 2 दिन उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू तो रहेंगे ही साथ ही साथ केदारनाथ के दौरे के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- केदारनाथ गर्भगृह विवाद मामला: कहां गायब हुआ 207 किलो सोना? गणेश गोदियाल ने छोड़े सवालों के 'तीर', मामले की SIT जांच की मांग

केदारनाथ में अब काम चौथे चरण का चल रहा है. उम्मीद है इस साल तक इसे पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कामों की बात की जाये तो यहां फ़िलहाल पहले चरण का काम शुरू हो गया है. इसके बाद जल्द ही बदरीनाथ धाम एक नए स्वरुप में नजर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.