ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने नैनीताल-यूएस नगर में की वर्चुअल रैली, कांग्रेस के 'चार धाम, चार काम' का मतलब बताया

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 6:03 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के लोगों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियोंं को गिनाया. साथ ही कांग्रेस के चार धाम, चार काम पर सवाल उठाए.

PM Narendra Modi virtually rally
पीएम मोदी की वर्चुअल रैली

देहरादून: उत्तराखंड चुनाव के लिए मतदान होने में महज एक सप्ताह से कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में बीजेपी सत्ता में वापस आने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार और रैली में जुटी हुई है. इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी में वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धि और कांग्रेस की नाकामियों को गिनाया. इस दौरान पीएम ने कांग्रेस के चुनावी कैंपेन चार धाम, चार काम पर भी सवाल उठाया.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस की नीयत और निष्ठा क्या है, इसका अनुमान इनके चुनावी कैंपेन से और इनके नारों से लगाया जा सकता है. दिल्ली में ये अनेक दशकों तक सत्ता में रहे. इनके नेता यहां सैर-सपाटे के लिए आते रहे, लेकिन तब इनको चारधाम की याद नहीं आई.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार की जनता का चुनावी मूड: खत्म होगा कांग्रेस का वनवास या कौशिक फिर मारेंगे बाजी?

पीएम मोदी ने कहा इतने सालों तक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही. तब उत्तराखंड यूपी का ही हिस्सा हुआ करता था, लेकिन उस समय भी केदारधाम, बदरीधाम, गंगोत्री और यमुनोत्री की याद नहीं आई. इन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि उत्तराखंड के लोगों को कनेक्टिविटी के अभाव में कितनी मुश्किल होती है. आज डबल इंजन की सरकार चार धाम को दिव्य और भव्य बना रही है. चारधाम के लिए ऑल वेदर कनेक्टिविटी बना रही है.

उन्होंने कहा कांग्रेस को चार काम आते हैं, वो चार काम क्या हैं. मैं बताता हूं, पहला काम ये जो भी करेंगे वो एक परिवार के हित के लिए करेंगे. दूसरा काम ये जो भी करेंगे उसमें भ्रष्टाचार होगा ही होगा. तीसरा काम ये तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे, योजनाओं में भेदभाव करेंगे. चौथा काम बरसों तक परियोजनाओं को लटकाकर रखेंगे.

Last Updated : Feb 8, 2022, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.