ETV Bharat / state

राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 1:37 PM IST

उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

ramnath kovind and pm modi
रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी

देहरादूनः उत्तराखंड राज्य गठन को बीस साल पूरे हो गए हैं. आज प्रदेश 21वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई दिग्गजों ने ट्टीट के जरिए उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के जरिए उत्तराखंड वासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा है, 'देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. राज्य का अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य और समृद्ध संस्कृति देश के लिए गौरव का विषय है। मैं राज्य के समग्र विकास और प्रगति के साथ उत्तराखंड के सभी निवासियों के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूँ.'

  • देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। राज्य का अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य और समृद्ध संस्कृति देश के लिए गौरव का विषय है। मैं राज्य के समग्र विकास और प्रगति के साथ उत्तराखंड के सभी निवासियों के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूँ।

    — President of India (@rashtrapatibhvn) November 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्टीटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है, 'उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई. प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे.

  • उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, कहा- शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है प्राथमिकता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट के जरिए बधाई दी है. जिसमें उन्होंने लिखा है, 'उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी बहनों व भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं. देवभूमि उत्तराखंड की निरंतर प्रगति और समृद्धि व प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना करता हूँ.'

  • उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी बहनों व भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं।

    देवभूमि उत्तराखंड की निरंतर प्रगति और समृद्धि व प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली की कामना करता हूँ।

    — Amit Shah (@AmitShah) November 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्टीट कर लिखा है, 'प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण तथा आदि काल से ही देवताओं व तपस्वियों की प्रिय भूमि उत्तराखण्ड आज अपनी स्थापना की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है.'

  • प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण तथा आदि काल से ही देवताओं व तपस्वियों की प्रिय भूमि उत्तराखण्ड आज अपनी स्थापना की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है।#UttarakhandFoundationDay #Uttarakhand #IncredibleUttarakhand pic.twitter.com/XXAJCP6Urp

    — Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) November 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Nov 9, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.