ETV Bharat / state

आजादी के नायकों से कराएंगे रूबरू, देहरादून में लगेगी 5 दिवसीय प्रदर्शनी

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 5:42 PM IST

पवेलियन ग्राउंड देहरादून में स्वतंत्रता संग्राम एवं सेनानियों पर आधारित पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है. 18 अगस्त से लगाने वाले प्रदर्शनी में उत्तराखंड के स्वतंत्रता वीरों की गाथाएं पर आधारित 100 से ज्यादा पैनल लगाए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादूनः आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 12 मार्च 2021 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से की गई थी. इसी कड़ी में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय देहरादून द्वारा 18 से 22 अगस्त तक पवेलियन ग्राउंड देहरादून (Pavilion Ground Dehradun) में स्वतंत्रता संग्राम एवं सेनानियों पर आधारित पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी (Freedom Fighters Exhibition at Dehradun Pavilion Ground) का आयोजन होने जा रहा है.

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह करेंगे. 5 दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में गुमनाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष, उत्तराखंड के स्वतंत्रता वीरों की गाथाएं, विभाजन की विभीषिका पर आधारित 100 से ज्यादा पैनल लगाए जाएंगे.

आजादी के नायकों से कराएंगे रूबरू.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने लॉन्च की अग्निपथ योजना, 19 अगस्त को कोटद्वार में भर्ती रैली

पीआईबी उत्तराखंड के अपर महानिदेशक विजय कुमार के मुताबिक, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता से युवा पीढ़ी को स्वतंत्रा संग्राम और वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से रूबरू कराना है. इस पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में प्रतिदिन स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन किया जाएगा और केंद्र सरकार की जन उपयोगी कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की जाएगी.

बता दें कि केंद्रीय संचार ब्यूरो और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रयासों से देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रदर्शनी में रोजाना स्वतंत्रता संग्राम और वीर सपूतों पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.