ETV Bharat / state

चुनावी शिकायतों के मामले में पौड़ी अव्वल, सबसे कम मामले चंपावत में

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 9:53 AM IST

विधानसभा चुनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कॉल करके की जा रही हैं. निर्वाचन आयोग इस नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर शिकायतों का निस्तारण कर रहा है. अभी तक पौड़ी जिले में सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं.

Election Commission
निर्वाचन आयोग

देहरादून: चुनाव आयोग ने शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. टोल फ्री नंबर से मिलने वाली शिकायतों को दर्ज किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए कई कदम उठाए हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की शिकायतों के मामले में सबसे ऊपर जनपद पौड़ी गढ़वाल है.

गौर हो कि विधानसभा चुनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कॉल करके की जा रही हैं. निर्वाचन आयोग इस नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहा है. इसके अलावा इसका समाधान भी किया जा रहा है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की शिकायतों के मामले में इस बार सबसे ऊपर जनपद पौड़ी गढ़वाल है. राज्य में 8 जनवरी से 10 फरवरी तक पौड़ी गढ़वाल में 4,848 शिकायतें दर्ज की गई हैं. चुनावी शिकायतों के मामले में दूसरा नंबर जनपद हरिद्वार का है. यहां से अब तक 3,960 शिकायतें दर्ज की गई हैं.

पढ़ें-मतदान आते-आते टूटने लगी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में कई नेताओं का हुआ मोहभंग

वहीं तीसरे नंबर पर देहरादून जनपद है. यहां से अब तक 3,354 शिकायतें दर्ज की गई हैं. चौथे नंबर पर टिहरी गढ़वाल है. यहां 2,640 शिकायतें आई हैं. पांचवें नंबर पर नैनीताल है. नैनीताल में 2,421 शिकायतें दर्ज हुई हैं. वहीं सबसे कम शिकायतें चंपावत जिले से हैं. यहां से अब तक सिर्फ 58 शिकायतें दर्ज की गई हैं. चुनाव आयोग में सबसे अधिक शिकायतें बिना अनुमति के पोस्टर और बैनर लगाने को लेकर दर्ज हो रही हैं. इस तरह की शिकायतें 86.6% दर्ज हुई हैं. वहीं शिकायतों का जल्द निस्तारण भी किया गया है.

शिकायत और निस्तारण का आंकड़ा

जनपदशिकायतनिस्तारण प्रतिशत
पौड़ी 4848 4744100%
हरिद्वार3960 322496%
टिहरी गढ़वाल2640231688%
नैनीताल24212155 96%
उधम सिंह नगर19151795 99%
पिथौरागढ़1329 124296%
उत्तरकाशी1001982 99%
अल्मोड़ा70459088%
चमोली 66760297%
रुद्रप्रयाग336 19989%
चंपावत 583487%
देहरादून3354331197%
बागेश्वर68966199%
कुल 23948 2174195%


इस प्रकार की चुनावी शिकायतें दर्ज हो रही हैं.

प्रतिबंध समय के बावजूद प्रचार प्रसार 0.4% .
बिना अनुमति के पोस्टर लगाने 0.2%.
शराब वितरण 1%.
बिना अनुमति के दूसरों की प्रॉपर्टी पर पोस्टर बैनर लगाने की 0.9% प्रतिशत.
अन्य तरह की शिकायतें 11.7%.
बिना अनुमति के पोस्टर बैनर लगाने की 86.6% .
वाहनों में बिना अनुमति के प्रचार करने 0.1 प्रतिशत.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.